एशिया कप 2023 से पहले सचिन तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ट्वीट कर दी जानकारी, बधाईयों का लगा तांता

Published - 22 Aug 2023, 11:05 AM

sachin tendulkar to be declared as the national icon by the election commission of india

Sachin Tendulkar: क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज और गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए 10 साल का लंबा अरसा गुजर चुका है. इसके बावजूद देश दुनिया में सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है.

सचिन आज भी सर्वाधिक लोकप्रिय क्रिकेटरों में शुमार किए जाते हैं. एड वर्ल्ड में उनका सिक्का अभी भी चल रहा है. IPL में मुंबई इंडियंस के साथ बतौर मेंटर जुड़े सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

सचिन को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को एक ऐसे क्रिकेटर के रुप में जाना जाता है जिनकी लोकप्रियता तो है ही साथ ही उनकी छवि एक ऐसे आदर्श व्यक्ति की भी है. जिससे जनता प्रेरणा लेती है और उनकी कही बातों को गंभीरता से लेती है. रेव स्पोर्ट्ज के मुताबिक सचिन की इसी आदर्श छवि को देखते हुए भारत के चुनाव आयोग ने उन्हें नेशनल आईकॉन के रुप में नामित करने का निर्णय लिया है.

चुनाव आयोग ने सचिन को क्यों चुना?

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर में अपनी छवि एक बेहद सुलझे हुए और सही रास्ते पर चलने वाले इंसान के रुप में बनाई है. सचिन का कभी भी विवादों से दूर-दूर तक नाता नहीं रहा है. आउट होने पर अंपायर के निर्णय का इंतजार न करने वाले और अपने जीवन में कभी भी मादक पदार्थों का विज्ञापन न करने वाले सचिन ने ऐसे ही कार्यों से अपनी पहचान एक रोल मॉडल के रुप में बनाई है. इसी व जह से चुनाव आयोग ने उन्हें नेशनल आईकॉन के रुप में चुनने का फैसला किया है.

क्या होगी सचिन की भूमिका?

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक ऐसा नाम है जिनको चाहने वाले और जानने वाले भारत के गांव गांव से लेकर शहर शहर तक मिले हैं. चुनाव आयोग का कार्य है भारत के हर एक व्यक्ति को वोट देने के लिए प्रेरित करना. इस काम के लिए चुनाव आयोग अक्सर अलग अलग क्षेत्र के लोगों को अपने साथ जोड़ता है. सचिन तेंदुलकर भी नेशनल आईकॉन के रुप में भारत के नागरिकों को प्रोत्साहित करते हुए दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 में अचानक हुई एमएस धोनी की एंट्री, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजीत अगरकर ने किया बड़ा खुलासा

Tagged:

sachin tendulkar team india asia cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.