T20 World Cup 2021: भारत की हार पर बोले Sachin Tendulkar, यह हमारी टीम के लिए मुश्किल दिन था

author-image
Sonam Gupta
New Update
सचिन तेंदुलकर ने की मेंटल हेल्थ पर चर्चा, बताई अपने खेल के दिनों की कहानी, कैसे किया था खुद को तैयार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई के मैदान पर खेले गए मुकाबले में विराट एंड कंपनी को 8 विकेट से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारत के खेल पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी टीम इंडिया के खेल को लेकर टिप्पणी की। उनका मानना है कि भारतीय टीम आने वाले मैचों में वापसी करेगी।

Sachin Tendulkar को है भारत से वापसी की उम्मीद

Sachin Tendulkar, Team India-T20 World Cup 2021 Sachin Tendulkar

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में अब तक खेले गए दोनों ही मैचों को हार चुकी है। इसके बाद अब टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना भी मुश्किल हो चुका है। मगर इस बीच भारतीय दिग्गज Sachin Tendulkar ने भारत से वापसी की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा,

"यह हमारी टीम के लिए मुश्किल दिन था लेकिन ऐसे दिन कभी कभार ही आते हैं जबकि आप कोशिश करते हैं लेकिन कुछ भी आपके हक में नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारी टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी। "

हमारी गेंदबाजी में नहीं था पैनापन

तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स की तरह Sachin Tendulkar का भी मानना है कि हमारे गेंदबाज तीखी गेंदबाजी नहीं कर सके। वहीं कीवी टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर किया और विकेट चटकाए।

"जिस तरह से न्यूजीलैंड ने दबदबा बनाया वैसे में हमारे बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं था क्योंकि वे आसानी से एक दो रन नहीं ले पाये जिसके कारण उन्हें बड़े शॉट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी में भी पैनापन नहीं था। पहली गेंद से न्यूजीलैंड की फील्डिंग की सजावट और गेंदबाजी में बदलाव शानदार था। मुझे लगता है कि उनकी रणनीति बहुत अच्छी थी। पहले छह ओवर में हमने दो विकेट पर 35 रन बनाए। इनमें से पांच ओवर में 20 रन बनाए और एडम मिल्न के ओवर में 15 रन बने। मेरे हिसाब से छह से 10वें ओवर का दौर अहम था।"

बड़े शॉट्स खेलने के लिए किया मजबूर

Sachin Tendulkar, Virat Kohli 3 Wrong Decisions-IND vs NZ- Rohit Sharma-T20 WC 2021 Sachin Tendulkar

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पकड़ बनाकर रखी। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने के लिए मजबूर किया, क्योंकि वह स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे। Sachin Tendulkar ने कहा,

"हमने 24 गेंदों पर केवल 13 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण दौर था जिसका हम फायदा नहीं उठा पाये, क्योंकि मैं जानता हूं कि विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाज साझेदारी निभाने पर ध्यान देते हैं। लेकिन एक दो रन चुराना आसान नहीं था और इस कारण बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। रोहित ऐसा करने की कोशिश में आउट हुए, विराट ने भी इसी कोशिश में अपना विकेट गंवाया।"

sachin tendulkar team india IND vs NZ ICC T20 World Cup 2021