भारत समेत यह 4 टीमें खेलेंगी T20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल, खुद सचिन तेंदुलकर ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी
Published - 20 Oct 2022, 12:08 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. जिसे लेकर टीवी चैनलों पर पैनलों का मेला सजने लगा है. फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय देना शुरू कर दिया है. कौन-कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी, कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. ऐसे तमाम सवाल है, फैंस के मन में चल रहे है. तो ऐसे में भला क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने अपनी पसंद की 4 टीमों के चुना है जो इस विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती है. चलिए जानते हैं कौन-सी है वो 4 टीमें?
Sachin Tendulkar ने इन 4 टीमों को चुना
टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर अपने टूर्नामेंट की शुरूआत जीत के साथ करना चाहेंगी. वहीं पिछले साल विश्व कप मिली हार का बदला लेने का भी रोहित शर्मा के पास सुनहरा मौका होगा. वहीं इससे पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 4 टीमों का चुनाव किया है जो इस इस विश्व कप में सेमीफाइन खेल सकती है. उन्होंने 'द टेलीग्राफ' के साथ बात करते हुए कहा,
"मैं स्पष्ट रूप से चाहता हूं कि भारत चैंपियन बने, लेकिन मेरे शीर्ष चार भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड होंगे. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम ऐसी परिस्थितियों में खेल चुकी है'."
विश्व कप में भारत को बुमराह नहीं होने की खलेगी कमी
सचिन टींम इंडिया को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं कि इस विश्व के लिए उनके पास पर्याप्त खिलाड़ी है, हालांकि बुमराह के टीम में ना होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि टीम के पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो उनकी भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने इस मामले पर अपनी राय साझा करके हुए कहा,
''हां, हमारे पास बहुत अच्छा मौका है. यह टीम अच्छी तरह से संतुलित है और हमारे पास बाहर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने का कंबिनेशन है. वास्तव में मैं अपनी टीम को लेकर काफी आशान्वित हू.सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक के नहीं होने का स्पष्ट रूप से टीम पर प्रभाव पड़ेगा. उनके रिप्लेसमेंट मोहम्मद शमी भी अनुभवी और सक्षम हैं."
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर