Team India: महाराष्ट्र समेत देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान जारी है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों की तस्वीरें नजर आ रही हैं, जिसमें वे वोट डालने के बाद सभी से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि वोट डालते हुए किन भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Team India के इन खिलाड़ियों ने डाला वोट
- टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ मुंबई में पोलिंग बूथ पर गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सचिन ने सभी से वोट करने की अपील भी की.
- सचिन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट कर मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की.
क्या थी सचिन तेंदुलकर की पोस्ट?
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने रविवार को एक पोस्ट में चुनावों की तुलना क्रिकेट मैच से की. एक मैच हमेशा भीड़ की पसंदीदा टीम द्वारा नहीं जीता जाता है. लेकिन लोकतंत्र में हमेशा बहुमत की पसंदीदा टीम ही जीतती है. एक नागरिक के रूप में हमें कितनी बड़ी शक्ति मिली है. आइए मतदान करे, तेंदुलकर ने अपने पोस्ट में उल्लेख किया और नागरिकों से मतदान करने के लिए बाहर आने की अपील की
🚨 Do Your Vote 🤝
Cricketers Sachin Tendulkar, Suryakumar Yadav, and Ajinkya Rahane cast their votes in the ongoing elections! 🗳️ pic.twitter.com/yYU4EaXF5o
— OM PRAKASH (@Sadmusicst44696) May 20, 2024
सूर्यकुमार और आकाश चोपड़ा ने भी वोट डाला
- आपको बता दें कि सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी वोट डालते नजर आए.
- सूर्यकुमार ने तस्वीर शेयर कर वोट करने की अपील की. सूर्या ने कहा कि आइए हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश का भविष्य बनाएं.
- पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे.
- उन्होंने वोट देने के बाद अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट किया, जय हिंद
- अजिंक्य रहाणे और सुनील गावस्कर ने भी वोट डाला है. साथ ही सभी मतदान करने कि अपील कि
Sachin Tendulkar and Arjun Tendulkar Casted his Vote for General Election 🔥 pic.twitter.com/QJAajj0K59
— sathish reddy (@sathish97776160) May 20, 2024
ये भी पढ़ें : विराट कोहली को पाकिस्तान से शाहिद अफरीदी ने भेजा बुलावा, बोले- “आओ पूरी टीम के साथ यहां PSL लीग खेलो और…”