भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट जगत में अपनी बल्लेबाजी को लोहा मनवाया है. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई बड़े क्रीर्तिमानों को छुआ. जहां पहुंच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सपने से कम नहीं होगा. वहीं अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस साल IPL 2023 में डेब्यू कर लिया है. जिस पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए बड़ा खुलासा किया है.
Sachin Tendulkar ने अर्जुन के लिए कही ये दिलचस्प बात
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पिछले 2 सालों से अपने आईपीएल डेब्यू का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार उन्हें साल 2023 में मुंबई के लिए प्रर्दापण करने का मौका मिल गया. इस खास मौके पर उनके परिवार के लोग स्टेडियम में सपोर्ट करने लिए मैदान में आए थे. बहन सारा तेंदुलकर अपने भाई के पहले मैच पर काफी खुश नजर आई.
लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को डगआउट नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूप में पर्दे के पीछे से मैच देखते हुए देखा गया. वह नहीं चाहते थे कि उनको बार-बार बीग स्क्रीन पर दिखाया जाए और उनके बेटे प्रदर्शन पर उसका बुरा असर पड़े. सचिन तेंदुलकर ने दिलचस्प बात करते हुए कहा,
"जब मैं छोटा था तो मेरे परिवार के सदस्य मुझे बल्लेबाजी करते हुए देखने आते थे, जिससे मुझे नर्वस हो जाता था और मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता था. जब अर्जुन ने केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया था, तो मैं नहीं चाहता था कि वह भी कुछ ऐसा महसूस करें. टीम डगआउट में मेरा बड़ा पर्दा था इसलिए मैं ड्रेसिंग रूम में था."
Sachin Tendulkar said, "When I was young, my family members used to come to see me bat which made me conscious and I wasn't able to perform. When Arjun made his debut Vs KKR, I didn't want that image on the big screen of me in the team dugout, so I went up to the dressing room". pic.twitter.com/jarg3nedNU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 4, 2023
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने प्रदर्शन किया प्रभावित
अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन IPL 2023 में डेब्यू किया. अर्जुन को अपना पहला विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार के रूप में मिला. उन्होंने पूरे आईपीएल 2023 में अच्छी गेंदबाजी की और खेले गए 4 मैचों में 3 विकेट अपने खाते में जोड़े. उनका औसत 30.67 का रहा और उन्होंने 9.36 की इकोनॉमी भी बनाए रखी.
यह भी पढ़े: WTC Final में ईशान किशन या केएस भरत कौन करेगा विकेटकीपिंग? भारतीय विकेटकीपर ने दिया चौंकाने वाला जवाब