"नाम याद रखना", T20 वर्ल्डकप में नामीबिया के उलटफेर से खुश हुए सचिन तेंदुलकर, मजेदार ट्वीट कर दी बधाई

Published - 16 Oct 2022, 01:38 PM

Sri Lanka vs Namibia, Sachin Tendulkar

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने खेले गए टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. यह मुकाबला नामीबिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था. जिसमें नामीबिया की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा एशियन चैंपियन टीम श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है. वर्ल्ड नंबर रैंकिंग में 14 नंबर वाली टीम नामीबिया का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ था. जिसे देखने के बाद बिना तारीफ किए रहा ही नहीं जा सकता है.तो ऐसे में भले संचिन तेंदुलकर कैसे पिछे रह जाते. उन्होंने भी नामीबिया के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Sachin Tendulkar ने नामीबिया की जमकर तारीफ

Sachin Tendulkar One Word Tweet

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की शुरूआत में बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी, क्योंकि 91 रनों पर पांच विकेट थे मगर नामीबिया के बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और अंतिम पांच ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 163 रनों के सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया. उसके बाद गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 108 रनों पर ढेर कर दिया और इस मुकाबले तको 55 रनों से अपने नाम कर लिया.

इस जीत के बाद क्रिकेट जगत में नामीबिया खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं इस जीत के बाद संचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''नामीबिया ने आज क्रिकेट की दुनिया को बता दिया है कि 'नाम' (Nam) याद रखना है'' सचिन का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नामीबिया के गेंदबाजी और बल्लेबाजी में किया कमाल

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में उस समय एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब वर्ल्ड नंबर 14 नामीबिया क्रिकट टीम (Sri Lanka vs Namibia)ने एशियाई चैंपियन श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को चारों खाने चित्त कर दिया. इसलिए क्रिकेट मैदान पर किसी भी टीम को छोटा नहीं समझा जा सकता है. वहीं नामीबिया के प्रदर्शन पर नजर डाले तो छठे नंबर पर बल्लेबाडजी करने Jan Frylinck ने 28 गेंदों में 44 रन बनाकर स्कोर को मैच में फाइट करने लायक बना दिया.

हालांकि लंका को जीत के लिए 164 रन चाहिए थे, हर किसी के जहन में यही चल रहा था नामीबिया की गेंदबाजी के खिलाफ श्रीलंका आराम से जीत जाएगा.लेकिन नामीबिया के गेंदबाजों ने ऐसा सोचने वालो को गलत साबित कर दिया और श्रलंकाई जैसी टीम के विशाव बैटिंग ऑर्डर को बौना साबित कर 19 ओवरों में 108 रनों पर ढेर कर दिया. नामीबिया ने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया सबके हिस्से में 2-2 विकेट आए जबकि JJ Smit महज एक विकेट आया.

Tagged:

T20 World Cup 2022 sachin tendulkar
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर