Sachin Tendulkar: भारत के साथ-साथ पूरे विश्व पर सोशल मीडिया का काफी सकारात्मक असर पड़ा है. सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को नई-नई चीज़ों के बारे में तो पता चला ही, लेकिन साथ ही अपना टैलेंट दिखाने का भी पूरा मौका मिला. कई यूज़र्स सोशल मीडिया पर अपने टैलेंट से सबको अवगत करवाते हैं, और अगर सोशल मीडिया पर वो चढ़ गए तो मानो वो रातों रात स्टार बन जाते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी 5 साल के नन्हें एसके शाहिद की है. जिनके बल्लेबाज़ी की चर्चा सोशल मीडिया पर दूर-दूर तक है. जिसके चलते उनकी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मिलने का सबसे बड़ा सपना साकार हो गया.
Sachin Tendulkar से मिले एसके शाहिद
दरअसल, कोलकाता के 5 वर्षीय एसके शाहिद की बल्लेबज़ी का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसमें यह नन्हा बल्लेबाज़ जमकर शॉट्स लगा रहा था. इनके शॉट्स इतने कड़क थे कि कोई भी इनको नज़रअंदाज़ नहीं कर पाया. जिसके चलते यह बड़े-बड़े क्रिकेट हस्तियों की नज़रों में चढ़ गए.
इस दौरान गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी इनका वायरल वीडियो इंटरनेट पर देखा था. जिसके बाद शाहिद का सचिन से मिलने का सपना पूरा हो गया. जी हां! मुंबई में चलने वाली तेंदुलकर मिडिलसेक्स गोलबल एकेडमी से शाहिद को खेलने का बुलावा आया. जहां 5 दिन के अभ्यास में वो वहां के बेहतरीन कोचों की देखरेख में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और सीख रहे थे.
बात सिर्फ यहीं खतम नहीं हुई, एसके शाहिद को सचिन (Sachin Tendulkar) से मिलने का मौका तो मिला ही, लेकिन साथ ही सचिन ने उनको बल्लेबाज़ी करने को लेकर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दी.
सचिन से मिलने पर शाहिद के पिता ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि शाहिद के पिता शेख शमशेर कोलकाता में एक हेयर सैलून चलाते हैं. उन्होंने अपने बेटे की सचिन (Sachin Tendulkar) से मुलाकात को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे का सचिन तेंदुलकर को देखने का बस सपना था, लेकिन जो उनके लिए सचिन ने किया है, उसका जितना शुक्रिया करो इतना कम है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एसके शाहिद के पिता ने कहा कि,
“मेरा बेटा पांच साल का है. उसके आदर्श सचिन सर हैं और उनसे मिलना उसका सपना था. वह क्रिकेटर बनना चाहता है. बस उन्हें देखना उसका सपना था, लेकिन सचिन सर ने जो किया, उसके लिये शुक्रिया कहना भी कम है.”
शेन वॉर्न भी थे नन्हें शाहिद के फैन
This is awesome !!!! Good luck Shahid ✅👍 https://t.co/TckLbtrjES
— Shane Warne (@ShaneWarne) December 4, 2021
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर खिलाड़ी शेन वॉर्न, जिनका हाल ही में थाईलैंड में निधन हो गया है, वो खुद भी इस नन्हें क्रिकेटर की तारीफ करने से नहीं रोक पाए थे. उन्होंने शाहिद का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने शाहिद को शुभकामनाएं भी दी थी. ग़ौरतलब है कि वॉर्न के ऐसा करने के 3 महीने के अंदर-अंदर ही यह बच्चा सचिन की नज़रों में चढ़ गया था, जिसके चलते उनका सचिन से मिलने का सपना भी सच हुआ. ऐसे में एसके शाहिद के पिता शमशेर ने कहा कि,
‘‘हमने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो अपलोड किया था जिसे आस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स स्पोर्ट्स ने भी ट्वीट किया तथा उसमें तेंदुलकर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान और दिवंगत शेन वार्न को टैग किया था. हमें लगता है कि तेंदुलकर ने वह वीडियो देखा और फिर उनकी टीम के सदस्य ने हमसे संपर्क किया.”