VIDEO: फटे-पुराने कपड़े पहने इस व्यक्ति को देख सचिन तेंदुलकर भी हुए भावुक, खुद शेयर किया VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: क्रिकेट जगत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने देश से कितना प्यार करते हैं यह वह अपने पोस्ट के जरिए बताते रहते हैं। उनके शेयर किए हुए पोस्ट को देखकर साफ पता चलता है कि उनकी जड़े भारत से जुड़ी हुई है। सचिन (Sachin Tendulkar) के फैंस का तो यह भी मानना है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन भारत का वो नायाब हीरा हैं जो सदियों में एक बार पैदा होता है। सचिन ने अपने छक्के-चौकों से लोगों का दिन तो बहुत बार बनाया है, लेकिन उन्होंने आज एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा कि इसने मेरा दिन बना दिया।

Sachin Tendulkar ने शेयर किया यह वीडियो

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने दोपहर में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद से यह वीडियो खूब वायरल जो रहा है। इस वीडियो में एक गरीब फटे कपड़े पहने हुए हैं। सचिन तेंदुलकर द्वारा साझा किए गए वीडियो में आदमी एक भारतीय लोक गीत पर एक महिला और एक छोटे बच्चे के साथ जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह भी बताया है कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया है।

सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि संगीत सबसे ज्यादा शक्तिशाली चीजों में से एक है। और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया। सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

'संगीत सबसे शक्तिशाली चीजों में से एक है जो मानव निर्मित सीमाओं के पार लोगों को एकजुट कर सकता है। श्रीमती अश्विनी भिड़े ने इस सज्जन श्री लालचंद को इन दो लोक गीतों का प्रदर्शन करते हुए और इसे खूबसूरती से करते हुए देखा। इसने मेरा दिन बना दिया।'

इतने लोग कर चुके हैं Sachin Tendulkar के शेयर किए वीडियो को पसंद

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर किया गया सुंदर वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर छा गया है। ये सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो चुका है और वहीं फैंस इस वीडियो पर कमेन्ट कर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में पांच हजार से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।

Video