सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली शेफाली वर्मा बनीं नंबर-1 T20 बल्लेबाज

author-image
Sonam Gupta
New Update
shafali verma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T20I सीरीज में भारत 2-0 से भारतीय महिला टीम पिछड़ चुकी है। लेकिन इस बीच भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा Shafali Verma को ताजा जारी हुई आईसीसी T20I रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा हुआ है और वह इस रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं।

Shafali Verma ने हासिल की T20I की बादशाहत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज Shafali Verma ने साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की T20I सीरीज में दूसरे मुकाबले में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के व 6 चौके लगाए।

17 साल की शेफाली ने ताजा आईसीसी रैंकिंग में शेफाली 750 पॉइंट्स के साथ नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं। Shafali Verma इससे पहले भी नंबर एक बल्लेबाज रह चुकी थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने उनसे ये जगह छीन ली थी। मगर एक बार फिर इस युवा बल्लेबाज ने बादशाहत हासिल कर ली है। इस रैंकिंग में Shafali Verma के अलावा स्मृति मंधाना सातवें व और जेमिमा रॉड्रिग्ज नौवें नंबर पर बनी हुई हैं।

15 साल में डेब्यू करते हुए तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड

सलामी बल्लेबाज Shafali Verma ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए मात्र 15 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी साल नवंबर में शेफाली ने अपना पहला अर्धशतक लगाया था और इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सालों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया था।

16 साल की उम्र में शेफाली ने पहला अर्धशतक लगाया और वह सबसे कम उम्र में भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनीं। शेफाली ने अभी तक 21 टी20 मैचों में 144.3 के स्ट्राइक रेट से 557 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।

महिला भारतीय टीम सीरीज में 2-0से पीछे

Shafali Verma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ खेली गई वनडे सीरीज को 4-1 से गंवा दिया। इसके बाद मौजूदा वक्त में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय महिला टीम 2-0 से पिछड़ चुकी है।

सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया शेफाली वर्मा