सचिन तेंदुलकर ने अचानक संन्यास से लिया यू-टर्न, फिर से ब्लू जर्सी में खेलेंगे भारत के लिए क्रिकेट

Published - 01 Oct 2024, 06:40 AM

Sachin Tendulkar, International Masters League , Team India

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने 11 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्हें आखिरी बार 16 नवंबर 2013 को भारत के लिए नीली जर्सी में क्रिकेट खेला था। इसके बाद उन्हें भारत की जर्सी में नहीं देखा गया। लेकिन अब एक बार फिर वह ब्लू जर्सी में नजर आने वाले हैं। यानी संन्यास से यू-टर्न लेने वाला हैं। क्या है मामला आइये जानते हैं।

Sachin Tendulkar एक बार फिर मैदान पर करेंगे वापसी

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार फिर मैदान पर अपना हुनर ​​दिखाते नजर आएंगे। वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। IML का पहला सीज़न इस साल भारत के तीन शहरों मुंबई, रायपुर और लखनऊ में आयोजित किया जाएगा, जिसके डाट का अभी ऐलान नहीं हुआ है।

सुनील गावस्कर बने लीग कमिश्नर मुंबई और भारतीय क्रिकेट के दो सितारे सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर आईएमएल की शुरुआत करेंगे। गावस्कर को लीग का कमिश्नर बनाया गया है तो वहीं तेंदुलकर लीग में खेलते नजर आएंगे।

इन 6 टीमों के बीच होगी प्रतियोगिता

इस लीग में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें भी हिस्सा लेंगी। अब से यह प्रतियोगिता हर साल 6 देशों में आयोजित की जाएगी। इस लीग के आयोजन की जिम्मेदारी पीएमजी स्पोर्ट्स ने ली है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा टी20 ने क्रिकेट को नए प्रशंसक दिए हैं।

इस इस लीग के बारे में पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट तेजी से विकसित हो रहा है। लेकिन पिछले दशक में टी-20 ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है और नए प्रशंसकों को इस खेल से जुड़ने के लिए मजबूर किया है। नए और पुराने प्रशंसक इस दिग्गज को एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हैं।

सचिन और गावस्कर ने दिया बयान

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, "एक खिलाड़ी मन से कभी रिटायर नहीं होता, अंदर का खिलाड़ी हमेशा खेलने के लिए तैयार रहता है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के जरिए हम क्रिकेट प्रशंसकों और दिग्गजों को एक बार फिर एक साथ लाना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयारी करेंगे और दर्शकों को मनोरंजन का एक नया स्रोत दिखाएंगे।"

सुनील गावस्कर ने कहा, "टी20 क्रिकेट के विकास ने खेल को नया जादू दिया है । आईएमएल की मदद से प्रशंसकों को एक बार फिर अपने दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि पुरानी यादों को ताज़ा करने का एक शानदार तरीका है।"

ये भी पढ़ें : Sachin Tendulkar ने किया बड़ा खुलासा, बताया कि किसने की थी गांगुली को कप्तान बनाने की सिफारिश

ये भी पढ़ें : Sachin Tendulkar को एक वेटर ने दी थी बल्लेबाजी की टिप्स

Tagged:

team india sachin tendulkar International Masters League
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर