IPL 2024 के बीच पसरा मातम, सचिन तेंदुलकर के करीबी दिग्गज ने आत्महत्या कर चौंका, जांच में जुटी पुलिस

Published - 15 May 2024, 11:32 AM

sachin-tendulkar-security-guard-prakash-kapde-commits-suicide-amid-ipl-2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लीग मुकबाले अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं. टूर्नामेंट में अब तक 70 मैचों में से कुल 65 मैच खेले जा चुके हैं. 65 मैचों के बाद दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक ऐसी दो टीमें हैं, जो प्लेऑफ़ में का टिकट अपने नाम कर चुकी हैं.

बाकी दो स्थानों के लिए अभी भी पांच टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है. सभी टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रोमांचक जंग देखने जारी है. लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. एक दिग्गज ने आत्महत्या कर हर किसी को चौंका दिया है.

IPL 2024 के दौरान इस दिग्गज ने आत्महत्या कर चौंकाया

  • मालूम हो कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर फिलहाल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं.
  • वह टीम के साथ मेंटर के तौर पर काम कर रहे हैं. इसी बीच एक सुरक्षा गार्ड प्रकाश कपाड़े ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
  • उनकी आत्महत्या की घटना से हड़कंप मच गया है. सचिन की सुरक्षा में लगा जवान 'स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स' (एसआरपीएफ) से जुड़ा था.
  • दिग्गज के घर पर हर कोई इस घटना के बाद से सदमे में है.

प्रकाश कपड़े की आत्महत्या की वजह नहीं है साफ

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच हुई घटना पर पुलिस ने बताया कि फिलहाल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है.
  • आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है, जो छुट्टी पर अपने गांव गया था.
  • एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात 2:00 बजे की है. आत्महत्या करने वाले जवान का नाम प्रकाश गोविंद कापड़े है.
  • उनकी उम्र 40 साल है. जवान के परिवार में उनके बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं. उसका एक भाई भी है, जो गांव में रहता है.

प्रकाश की आत्महत्या को लेकर सस्पेंस बरकरार

  • मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश वर्ष 2009 बैच का सिपाही था. उनकी पोस्टिंग स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट यानी एसपीयू में थी और उनकी ड्यूटी सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा करनी थी.
  • प्रकाश की आत्महत्या को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. फिलहाल उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और फिर आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी.
  • पुलिस मृतक सिपाही को जानने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है और ये समझने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्रकाश कापड़े को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा?

ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री की वजह से ऋषभ पंत ने किया था ये कारनामा, अश्विन के इंटरव्यू में दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

Tagged:

sachin tendulkar IPL 2024 Prakash Kapde
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.