सचिन तेंदुलकर ने गिनाई संजू सैमसन की गलतियां, बताया फाइनल में क्यों हारी राजस्थान रॉयल्स

Published - 31 May 2022, 11:22 AM

IPL 2022

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल का दूसरा खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गई. राजस्थान ने आईपीएल के 15वें सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसकी तारीफ किए बिना सचिन तेंदुलकर भी नहीं रह पाए. लेकिन, उन्होंने कुछ नकारात्मक पहलुओं पर भी प्रतिक्रिया दी है. जिनके चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

Sachin Tendulkar ने संजू सैमसन के इस फैसले पर जताई हैरानी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इस सीजन में कमाल की कप्तानी की है. कुमार संगकारा भी खुलकर उनकी कप्तानी की तारीफ कर चुके हैं. मगर उनकी टीम आईपीएल के फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई.

लेकिन, वह फाइनल मुकाबले में गुजरात से 7 विकेटों से हार गई. राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के फाइनल मुकाबले में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. जिसपर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कप्तान के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

'जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने फाइनल मुकाबले में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया तो मैं हैरान रह गया. अगर आपने पिछला मुकाबला देखा हो तो, उन्होंने गेंदबाजी की थी. जिसमें उन्हें पहले गेंदबाजी करते हुए ऑफ दी सीम मूवमेंट मिला था. इस मैच में उन्होंने पहले बल्लेबाजी की पता नहीं क्यों'

'राजस्थान को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी'

RR in IPL 2022 points table

आईपीएल के 15वें सीजन में देखा गया है कि अधिकांश टीमों पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जिसमें वह काफी हद तक मैच जीतने में सफल भी रही. मगर, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.

जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा. अगर वह पहले बल्लेबाजी करते तो फाइनल मुकाबले का परिणाम कुछ और भी हो सकता था. वहीं मुद्दे पर एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि,

'हो सकता है कि वह बड़े मैच में पहले बल्लेबाजी करना चाहते हो, लेकिन, गुजरात ने पहले कभी इस मैदान पर नहीं खेला था. राजस्थान के पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव था. इसलिए मेरा मानना है कि राजस्थान ने पहले गेंदबाजी की होती तो, गुजरात पर दबाव होता.'

Tagged:

sachin tendulkar GT vs RR Final Sanju Samson IPL 2022 Sachin tendulkar Latest Statement Sachin Tendulkar Latest News Sanju Samson News
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.