सचिन ने सहवाग को लेकर किया खुलासा, बताया- शुरुआत में बहुत शर्मीले थे वीरू

Published - 23 Jun 2018, 09:52 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने अपने दोस्त और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के साथ खेलने को लेकर ख़ास बात साझा की है. सचिन ने कई सालों पुराने राज से आज पर्दा उठाते हुए बोला की सहवाग सभी खिलाड़ियों में सबसे शर्मीले थे और शुरू में वह मेरे साथ खेलना पसंद नहीं करते. साथ ही सहवाग के साथ खेलना से कोई ख़ास फायदा नहीं होता था.

साथ ही सचिन तेंदुलकर ने सहवाग की ख़ास बात साझा करते हुए कहा कि, वह बेहद शर्मीले अंदाज के थे. इस बात को लेकर साथी खिलाड़ी कभी-कभी उनका मजाक भी बनाया करते थे.

Sachin tendulkar reveals secret of partner virendra sehwag
IndiaTv

दरअसल हाल ही में सचिन तेंदुलकर एक स्पेशल शो में गए थे जहां पर उन्होंने अपने दोस्त और साथी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को लेकर ख़ास बात की. गौरतलब है कि, सचिन और सहवाग एक स्टार खिलाड़ी रहे हैं जो एक समय में एक साथ खेलने से कतराते थे. ऐसा देखा गया है कि, सहवाग अपने करियर की शुरुआती दौर में काफी शर्मीले व्यवहार करते थे और खिलाड़ियों से कम बात करते थे. ऐसे में सचिन ने अब सहवाग के पुराने राज से पर्दा उठाते हुए वाट दा डक शो में कई खुलासे किये.

Sachin tendulkar reveals secret of partner virendra sehwag
Deccan chronicle

सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि, उस दौर को याद करता हूं जब सहवाग नए-नए आये थे और मुझे बात करने से कतराते थे. हमेशा वह मुझे देखकर दूर-सूर हो जाते थे. साथ ही वीरू पाजी काफी शर्मीले अंदाज के थे.

सचिन आगे बताते हैं कि, जब भी वह मेरे सामने आते तो थोड़ा नर्वस से रहते और हाथ मिलाकर दूसरी तरफ से निकल जाते थे. सचिन ने बताया की उन्हें सहवाग के साथ खेलना कभी एसा नहीं लागा की फायदेमंद होगा. हालांकि यह सचिन ने मजाकिए अंदाज में कहा था. गौरतलब है कि, दोनों ही खिलाड़ी धमाकेदार और टीम के सबसे धाकड़ प्लेयर थे.

Sachin tendulkar reveals secret of partner virendra sehwag
India Tv

बता दें कि, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक साथ 98 मैच खेले हैं जिसमे 42 की एवरेज से 3919 रन बनाये हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं की दोनों ने टीम इंडिया की तरफ से 92 मैचों में ओपनिंग की और धमाल मचाया.

Tagged:

स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया सचिन तेंदुलकर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.