VIDEO: बल्ला लहराते हुए लगाया मैदान का चक्कर, फिर हेलमेट को चूमा, 17 करोड़ी बल्लेबाज का शतक देख सचिन ने भी झुकाया सिर

Published - 21 May 2023, 03:11 PM

Cameron Green: 17 करोड़ी बल्लेबाज का शतक देख सचिन का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें VIDEO

मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया . मुंबई के लिए ये करो या मरो का मुकाबला था. चूंकि मुंबई को प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना काफी ज़रूरी था. हालांकि मुंबई ने अपने घर में शानदार खेल दिखाया और मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में जीत के हीरो रहे कैमकून ग्रीन. उन्होंने शानदार शतक जामाया और अपनी धमाकेदार पारी से मुंबई को करो या मरो के मुकाबले में जीत दिलाई. ग्रीन (Cameron Green )ने अपने शतक का सेलिब्रेशन खास अंदाज़ में मनाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

खास अंदाज़ में मनाया जश्न

मुंबई इंडियंस इस मैच में 201 का रन का पीछा कर रही थी. लेकिन मुंबई ने अपने सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन को जल्द ही खो दिया. जिसके बाद कैमरून ग्रीन ने बल्लेबाज़ी का मेर्चा संभाला और शानदार शतक ठोक दिया. दरअसल ग्रीन 99 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने चौके जड़ कर अपना शतक पूरा कर लिया.

ग्रीन ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने हवा में जंप लगाई और बाद में अपने हेलमेट को चूमा. उनके शतक पर मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी तालियों के साथ उनका अभिवादन किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ग्रीन के शतक सेलिब्रेशन पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं.

कैमरून की आंधी में उड़ी हैदराबाद

गौरतलब है कि कैमरुन ग्रीन ने अपने करियर का पहला शतक जमाकर इंटरनेट पर सुर्खियां बिखेर ली. उन्होंने अपनी पारी के दैरान 8 छक्के और 8 चौके जड़ कर, मैच को अपने पाले में कर लिया. ग्रीन ने 212.77 के स्ट्राइक रेट के साथ 47 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली. बहरहाल उनका शतक सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो को आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: सुधरने को तैयार नहीं है नवीन उल हक, विराट से पंगा लेने के बाद अब कोलकाता में की शर्मनाक हरकत

Tagged:

MI vs SRH IPL 2023 Cameron Green