भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी बल्लेबाज़ी से एक अलग औदा हासिल किया है. उनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. वह सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ों में से हैं. इस महान बल्लेबाज़ की यह भी एक खास बात थी कि अपने करियर में इतनी सफलता प्राप्त करने के बाद भी, इनमें उसका गुरूर कभी नहीं देखा गया. हालांकि सचिन (Sachin Tendulkar) ने आज भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है.
Sachin Tendulkar ने की देश के राष्ट्रपति से मुलाकात
Legendary cricketer and Bharat Ratna Shri Sachin Tendulkar called on President Ram Nath Kovind at Raj Bhavan, Mumbai. pic.twitter.com/CreSGku2H7
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 11, 2022
आपको बता दें कि आज माहान पूर्व बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुंबई के राजभवन में मुलाकात की है. सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी खुद प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट पर दी गई है. साथ ही इन माहान हस्तियों की मुलाकात की तस्वीरें भी प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर की गई हैं. सचिन तेंदुलकर और रामनाथ कोविंद की मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया के अकाउंट पर ट्विटर पर लिखा गया कि,
"महान क्रिकेटर और भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के राजभवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की.'
ग़ौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने आज कल क्रिकेट से दूरी बना रखी है, वे अब अपने परिवार के साथ ज़्यादातर समय बिताते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी पिछले साल तक सचिन क्रिकेट से थोड़ा बहुत टच में थे. वे कुछ समय पहले हुई रोड सेफ्टी T20 लीग का अभी बखूबी हिस्सा थे.
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
विश्व के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ों की सूची में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. उनकी बल्लेबाज़ी के लोग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैन थे. उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में जितने रन बनाए हैं, अगर कोई बल्लेबाज़ उसके आधे भी बना ले, तो उसका करियर सफल माना जाता है.
सचिन (Sachin Tendulkar) ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 664 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने अविश्वसनीय 34,357 रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक और 164 अर्धशतक भी ठोके हैं. उनका बेस्ट बैटिंग स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट में नाबाद 248 रन रहा है. वहीं सचिन ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाज़ी से भी भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिया है. उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए कुल 201 विकेट अपने नाम किए हैं.
इसके अलावा अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें, तो मास्टर ब्लास्टर ने आईपीएल में कुल 78 मुकाबले खेले हैं, जिमसें उन्होंने 34.8 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2334 रन बनाए हैं. ग़ौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में 13 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है. वहीं उनका आईपीएल में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 100 रन रहा है.