Sachin Tendulkar: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का अगला सीजन इंग्लैंड में खेला जाना है. उससे पहले इंग्लिश टीम भारतीय दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के साथ दो-दो हाथ कर रही है. मेहमान टीम ने हैदाराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान टीम को 26 रनों से धूल चटा दी. जबकि विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट कांटे की टक्कर बनी हुई हैं.
मैच ऐसे रोमांचक मोड़ पर खड़ा है जहां से किसी भी टीम के पाले में जा सकता है. लेकिन, इस टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. लेकिन, वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया. ऐसे में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी तारीफ किए बिना नहीं रूक सके. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रशंसा करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
Sachin Tendulkar ने युवा प्लेयर की तारीफ में पढ़े कसीदे
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया के महान बल्लेबाजों में एक है. उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का देश-विदेश में लोहा मनवाया है. उनके नाम तीनों फॉर्मेट 100 शतक दर्ज है. उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के कोई भी बल्लेबाज आसपास नहीं दिख रहा हैं. हालांकि विराट कोहली अभी 100 शतकों से 20 शतक दूर हैं.
वहीं ऐसे में सचिन तेंदुलकर किसी युवा खिलाड़ी की तारीफ कर दें तो उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया. जिसमें कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकता. लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया. उनकी शतकीय पारी में सचिन को टेस्ट स्किल देखने को मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्स पर अपना रिक्शन देते हुए लिखा, ''कौशल से भरपूर थी शुभमन गिल की ये पारी! सही समय पर 100 रन बनाने पर बधाई!''
This innings by Shubman Gill was full of skill!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 4, 2024
Congratulations on a well timed 100!#INDvENG pic.twitter.com/rmMGE6G2wA
शतकीय पारी से Shubman Gill को मिला आत्मविश्वास
शुभमन गिल (Shubman Gill) व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन, रैड बॉल क्रिकेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. पिछली 10 पारियों में उन्होंने कोई अर्धशक नहीं लगाया. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग की जारी थी.
उन्होंने पहले टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए 23 और 0 रन की पारी खेली. लेकिन, गिल दूसरे टेस्ट में अपनी फॉर्म हासिल करते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्हें अपनी इस शतकीय पारी से जरूर आत्मबल मिलेगा. जिससे उन्हें आगामी मैचों रन बनाने में मदद मिलेगी.
गिल का नाम कई बार सारा से जुड़ चुका है
शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. फैंस दोनों के रिलेशनशिप के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. सारा जब भी मैदान में मैच देखने आती है तो फैंस गिल-गिल के नारे लगाते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरु कर देते हैं. सारा तथाकथित बॉयफ्रेंड शुभमन गिल की बहन शहनील गिल (Shahneel Gill) के साथ नजर आईंं. जिसके बाद दोनों के रिलेशन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हवा पकड़ ली.
यह भी पढ़ें: BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण और आशीष नेहरा को दिया धोखा, 30 शतक जड़ने वाले इस दिग्गज को बनाया नया हेड कोच