वही स्ट्रेट ड्राइव, वही कलाई से फ्लिक, 50 की उम्र में सचिन तेंदुलकर की ऐसी बैटिंग देख शर्मा जाए विराट-रोहित, VIDEO वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
वही स्ट्रेट ड्राइव, वही कलाई से फ्लिक, 50 की उम्र में Sachin Tendulkar की ऐसी बैटिंग देख शर्मा जाए विराट-रोहित, VIDEO वायरल

Sachin Tendulkar: क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाने वाले मास्टर ब्लाटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दो दशक से भी ज्यादा क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने 24 सालों के करियर में कई उतार-चढ़ान भी देखें. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आज सचिन का दुनिया सबसे महानतम बल्लेबाजों में शीर्ष पर आता है.

उन्होंने अपनी शानतार बल्लेबाजी के दम कई बड़े रिकॉर्ड स्थापित किए. जिन्हें किसी बल्लेबाज के लिए तोड़ पाना आसान नहीं होगा. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया सचिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 50 साल की उम्र में 18 साल की एनर्जी के साथ शॉट्स खेलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

50 की उम्र में Sachin Tendulkar ने खेलें जबरदस्त शॉट्स

publive-image Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने धाकड़ बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. शोएब अख्तर जैसे तेज गेंदबाज सचिन के नाम से खौफ खाते हैं. उन्होंने हर मुश्किल गेंदबाज की जमकर कुटाई की है. उनके पिटारे में इतने शॉट्स है कि एक गेंदबाज के पास उतनी वैरिएशन नहीं होगी. वह जहां चाहे वहां शॉट्स खेल दें. यही उनकी सबसे बड़ी काबिलियत है.

बता दें कि सोशल मीडिया सचिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह नेट पर कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. सचिन ने इस दौरान कुछ अद्भुत शॉट्ल भी खेले. जिन्हें देखने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) हैरान हो सकते हैं.

सचिन 18 जनवरी को इस लीग बिखेरेंगे अपना जलवा

publive-image One World One Family Cup

वन वर्ल्ड वन फैमिली कप के तहत 18 जनवरी को सत्य साई ग्राम, मुडेनहल्ली के साई कृष्णन क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जाएएगा विश्व भर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन मिशन के तहत ये चैरिटी मैच होगा.जिसमे सभी खिलाड़ी अपना समाजिक योगदान देंगे. इस मैच के लिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी. बता दें कि इस मैच सचिन के अलवा युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान समेत अन्य देशों के खिलाड़ी भाग लेते हुए नजर आएंगे.

यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे कप्तान, पुजारा-ईशान समेत इन 4 खिलाड़ियों की वापसी

sachin tendulkar