अंडरवीयर में टिशूपेपर लगाकर खेलते थे सचिन तेंदुलकर! 10 साल बाद अचानक हुआ बड़ा खुलसा

author-image
Nishant Kumar
New Update
अंडरवीयर में टिशूपेपर लगाकर खेलते थे Sachin Tendulkar! 10 साल बाद अचानक हुआ बड़ा खुलसा

Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। वह एकमात्र बल्लेबाज है, जिन्होंने अपने करियर में 100 शतक बनाए हैं। उनके इस रिकॉर्ड को अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। इसी बीच उनसे जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो सुर्खियों में आ गया है। ये किस्सा 20 साल पुराना है, जब 2003 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक मैच में अपने अंडरवियर में टिश्यू पेपर डालकर खेले थे। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

 Sachin Tendulkar अपने अंडरवियर में टिशू पेपर डालकर खेलते थे

Sachin Tendulkar

दरअसल, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी किताब प्लेइंग इट माई वे में खुलासा किया है कि 2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-6 स्टेज मैच खेलना था। उस मैच में उन्हें अपने अंडरवियर में टिशू पेपर लगाकर खेलना पड़ा था। उन्होंने अपनी किताब में बताया कि उस मैच से पहले उनका पेट खराब हो गया था। इस वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा।

बल्लेबाजी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

publive-image

साथ ही सचिन तेंदुलक (Sachin Tendulkar) ने किताब में बताया कि पेट खराब होने के कारण वह काफी असहज महसूस कर रहे थे। इसलिए वह अपने अंडरवियर में टिश्यू पेपर डालकर बल्लेबाजी करने उतरे। उस दौरान उन्हें बल्लेबाजी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने उस मैच में लगभग 160 मिनट तक बल्लेबाजी की और ड्रिंक्स ब्रेक के बीच उन्हें बार-बार ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा। भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में खेला गया था।

इस मैच में Sachin Tendulkar ने शानदार पारी खेली

हालांकि इस मैच में पेट खराब होने के बाद भी सचिन तेंदुलकर ने टीम के लिए 97 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उनकी पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मैच में सचिन तेंदुलकर की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 292 रन बोर्ड पर लगाए। रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 23 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारत ने 183 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं सचिन तेंदुलकर के करियर की बात करें तो 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है ।

ये भी पढें: वर्ल्ड कप 2023 में कुल 9 मैच खेलेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से होगी पहला मैच, जानिए कब और कहां होगी पाकिस्तान से भिड़ंत

sachin tendulkar team india