Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का क्रिकेट से अनोखा रिश्ता रहा है. इस खेल के प्रति उनकी दिवानगी देखते ही बनती है. सचिन ने भले क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो. लेकिन, उन्हें आज भी क्रिकेट खेलते हुए देखा जाता है. तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह सीधे बल्ले से नहीं बल्कि उल्टे बल्ले से क्लासिक शॉट्स खेलते हुए नजर आए. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
Sachin Tendulkar ने कश्मीर की वादियों में खेला क्रिकेट
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों अपने परिवार के साथ कश्मीर के दौरे पर है. जिसके भारत की जन्नत भी कहा जाता है. वह कश्मीर की हंसी वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने LOC का दौरा भी किया. वह भारतीय सेना के कर्मियों से भी मिले. इस दौरान टीम इंडिया के पर्व भारतीय क्रिकेटर ने स्थानीय बैट फैक्टरी की यात्रा भी की.
कश्मीर विलो बैट की क्वॉलिटी का भी ज्यादा लिया. सचिन ने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि गत्ते की विकेट बनी है, जिस पर एक कैन रखी है. सचिन ने सड़क पर सीधे ही उल्टे बैट से कुछ ऐसे क्लासिक शॉट्स लगाए. वहां मौजूद खिलाड़ी उनकी शान में तालियां बजाने से अपने आपको नहीं रोक पाए.
कार से उतरे सचिन ने फैंस के साथ ली सेल्फी
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया जिनते सफल बल्लेबाज है. उतने नेक इंसान भी है. उनके करीबी बताते हैं कि सचिन एक दम सिम्पल रहना पसंद करते हैं. उन्हें ग्राउंड क्रिकेट से जुड़ा रहना काफी पसंद हैं. यही वजह से की फैंस उन्हें दिलो जान से चाहते हैं. लेकिन सचिन भी मौका मिलने पर अपने फैंस प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
सचिन की गाड़ी जैसे ही कश्मीर में गली क्रिकेट खेल रहे स्थानिय लोगों के पास रूकी तो उन्होंने उनके साथ क्रिकेट ही नहीं बल्कि खुद सेल्फी भी लेते हुए नजर आए. जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनका दिन बना दिया.
यहां देखें वीडियो...
यह भी पढ़े: BCCI इस रन मशीन को नहीं दे रही मौका, तो गोवा खिलाफ ठोके 171 रन, रणजी में ठोक चुका है 27 शतक और 33 अर्धशतक