भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। तेंदुलकर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल क्रिकेट में चल रही गतिविधि पर अपनी राय साझा करने के लिए करते हैं. इसी बीच उन्होंने एक हालिया ट्वीट से अपने चाहने वालों को संशय के मझदार में छोड़ दिया है। आखिर क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं।
Sachin Tendulkar ने लिया अनोखे ट्रेंड में हिस्सा
दरअसल, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर चल रहे 'वन वर्ड ट्वीट' ट्रेंड में हिस्सा लिया है। इस ट्रेंट के चलते क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने सिर्फ 'क्रिकेट' लिखा। उनके इस ट्वीट को अबतक 65 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। गौरतलब है कि इस अनोखे ट्रेंड को फॉलो करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने भी क्रिकेट लिखा।
वहीं टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने थलाईवार लिखा। इन सबके अलावा कई जानी मानी हस्तियां भी इस ट्रेंड को बखूबी फॉलो कर रही है। जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल है। बाइडन ने वन वर्ड ट्वीट के तहत डेमोक्रेसी यानि लोकतंत्र लिखा।
cricket
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 2, 2022
अमेरिका से हुई 'वन वर्ड ट्वीट' ट्रेंड की शुरुआत
जानकारी के अनुसार वन वर्ड ट्वीट की शुरुआत अमेरिका से ही हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर परकई संगठन और बड़ी-बड़ी हस्तियां 'वन-वर्ड' ट्वीट ट्रेंड में शामिल हो रहे हैं, जिसका मतलब या तो व्यक्ति/संगठन के कार्य क्षेत्र को संक्षेप में प्रस्तुत करना है, या कुछ ऐसा है जिसमें वे विश्वास करते हैं। इसकी शुरुआत अमेरिकी ट्रेन सेवा प्रदाता अमरक ने की थी - उन्होंने 'ट्रेन' ट्वीट किया। जिसके बाद ये चलन वायरल हो गया और शुक्रवार को भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी इसके साथ जुड़ गए।
रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे Sachin Tendulkar
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बीते गुरुवार को यह भी पुष्टि की है कि वे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के आगामी संस्करण में भाग लेंगे। जो 10 सितंबर से शुरू होगा। तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं, इससे पहले उन्होंने पिछले साल भी इस टूर्नामेंट में भाग लिया था।
न्यूजीलैंड लीजेंड्स नए संस्करण में जोड़ी गई नई टीम है, वे 22-दिवसीय आयोजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड में शामिल होते हैं। यह टूर्नामेंट दुनिया भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है।