आज का दौर पूरी तरह से अब नेटवर्किंग का हो गया है जिसमें कई सोशल साइट्स के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया के इस तरह में यूजर्स अब तरह-तरह के अपने अकाउंट बनाने लगे हैं जिसके माध्यम से वो अपने मन की बात को दुनिया के सामनें रख सकते हैं। इसी तरह से सोशल साइट्स ट्वीटर का भी एक तरह से जबरदस्त ट्रेंड चल पड़ा है। ट्वीटर पर आम लोगों के साथ-साथ तमाम सेलीब्रिटीज भी जुड़ी रहती है।
सोशल मीडिया पर फर्जी खातों की है भरमार
वैसे सेलीब्रिटी का ट्वीटर पर कुछ ज्यादा ही चहचहाकट सुनाई दी जाती है। लेकिन अब लोग ट्वीटर पर सेलीब्रिटी के नाम पर फेक अकाउंट बनाने लगे हैं जिसमें वो सेलीब्रिटी की आड़ में अाड़ में अपने फेक आकाउंट से आम लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं। इसी तरह से विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बच्चे सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर के भी फेंक आकाउंट ट्वीटर पर बने हुए हैं। इससे इन दोनों का फेंक अकाउंट बनाने वाला सारा और अर्जुन के नाम से लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहा है।
सचिन के बच्चे सारा और अर्जुन तेंदुलकर के भी ट्वीटर पर चल रहे है फेंक अकाउंट
अपने बच्चों सारा और अर्जुन तेंदुलकर के फेंक अकाउंट को लेकर सचिन तेंदुलकर खुद सामनें आए हैं और उन्होनें अर्जुन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर का कोई ट्वीटर अकाउंट नहीं होने की बात कबूली और इन दोनों के नाम पर जो फेक अकाउंट चल रहे हैं उन्हें हटाने की इच्छा जाहिर की।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटर के माध्यम से ही अपील की है कि जल्द से जल्द उनके बच्चे सारा और अर्जुन तेंदुलकर के ट्वीटर के फर्जी खातों को हटाया जाए। सचिन ने इससे पहले साल 2014 में भी इस तरह की अपील की थी, लेकिन सचिन की ये अपील किसी को सुनाई नहीं दी।
सचिन ने ट्वीट कर एक बार फिर से इन फर्जी खातों को हटाने का किया अनुरोध
सचिन तेंदुलकर ने अपने बच्चे सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर के ट्वीटर पर बने फर्जी खातों को हटाने का अनुरोध करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि "मैं इस तथ्य को फिर से दोहराना चाहता हूं, कि मेरे बच्चे अर्जुन और सारा ट्वीटर पर नहीं है। हम ट्वीटर पर जल्द से जल्द ऐसे सभी खातों को हटाने का अनुरोध करते हैं।"
इसके साथ ही सचिन ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि "छेड़छाड़ करने से ये बर्बादी, कहर और गलतफहमी पैदा करता है और हमला करता है। मैं तुरंत प्रभाव से सुधार के उपाय के लिए इन प्लेटफॉर्म से अपील करता हूं।"
I reiterate the fact that my children Arjun & Sara are not on twitter. We request @Twitter to remove all such accounts at the earliest (1/2) pic.twitter.com/lbcdU546aS
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 16, 2017