"ऐसा दोबारा किया तो मैं सीधा तुम्हें घर भेज दूंगा", जूनियर खिलाड़ी पर फूट पड़ा था सचिन तेंदुलकर का गुस्सा, किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 21 Dec 2022, 08:36 AM

"ऐसा दोबारा किया तो मैं सीधा तुम्हें घर भेज दूंगा", जूनियर खिलाड़ी पर फूट पड़ा था सचिन तेंदुलकर का ग...

क्रिकेट की दुनिया में भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को फैंस ने शायद ही कभी गुस्से में देखा होगा। मास्टर ब्लास्टर का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है जो अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल हो में सचिन ने ऐसा खुलासा किया है, जिसको सुनकर आप सब भी हैरान हो जाएंगे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अपने कार्यकाल में एक जूनियर खिलाड़ी को धमकाया दिया था। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....

Sachin Tendulkar के गुस्से का शिकार हुआ था जूनियर खिलाड़ी

Sachin Tendulkar

दरअसल, इंफोसिस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरे में एक जूनियर खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के कारण उनके गुस्से का शिकार होना पड़ा। उन्होंने इस बारे में खुलासा करते ुए कह,

‘‘मैं टीम का कप्तान था। हमारी टीम में एक जूनियर खिलाड़ी था, जिसका वह पहला दौरा था। वह काफी भीड़ के सामने खेल रहा था और वह बहक गया। उसने एक की जगह दो रन दिए। मैंने ओवर खत्म होने के बाद उसको बुलाया और अपना हाथ उसके कंधे पर रख दिया। कोई नहीं जानता था कि मैं उससे क्या कह रहा हूं। उसको पता था कि वह ऐसा नहीं कर सकता है। मैंने उससे कहा, कि अगर तुमने दोबारा ऐसा किया तो घर भेज दूंगा। आप होटल नहीं जाएंगे बल्कि भारत वापस जाएंगे।’’

खेलते हुए आप समझौता नहीं कर सकते- Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar

सचिन ने भारतीय टीम में खिलाड़ियों की जगह को लेकर कहा,

‘‘जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो कुछ भी समझौता नहीं किया जाता है। यह काफी बड़ा सम्मान है। लाखों लोग आपके एक स्थान पर होने के इच्छुक हैं इसलिए इसे हल्के में न लें।’’

इसी के साथ बता दें कि सचिन तेंदुलकर का करियर बतौर कप्तान बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। हालांकि एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने कई बड़े-बड़े कारनामे किए है। वह क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा शतक ठोंकने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनके नाम कुल 100 सेंचुरी है।

Tagged:

team india ind vs aus sachin tendulkar
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर