"शाहीन को रोकने का तरीका निकाल ही लेंगे", पाक से भिड़ने से पहले सचिन तेंदुलकर ने दिया गुरूमंत्र, 4 फाइनलिस्ट का बताया नाम

Published - 18 Oct 2022, 07:10 AM

Sachin Tendulkar on team India T20 World Cup

Sachin Tendulkar: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो चुकी है. भारत के पहले वार्म अप मुकाबले में जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया के पहले मुकाबले के लिए एक सलाह देने के साथ-साथ बड़ी भविष्यवाणी भी की है. उन्होंने बताया है की कैसे भारत की टीम पाक के खिलाफ 23 अक्टूबर को बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

Sachin Tendulkar ने बताया कैसे थमेगा शाहीन अफरीदी का तूफ़ान

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टीम का टॉप आर्डर पाकिस्तान के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के सामने बिखर गया था. ऐसे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल को शाहीन अफरीदी के खिलाफ़ कैसे खेलना है उस पर अहम सालाह दी है. उन्होंने कहा,

"उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े रन बनाए हैं और वे दोनों इसमें सक्षम हैं. मुझे पक्का यकीन है की वो शाहीन अफरीदी को रोकने के लिए कोई ना कोई तरीका निकाल ही लेंगे. शाहीन एक आक्रामक गेंदबाज़ है इसलिए दोनों ही बल्लेबाजों को पिच के अनुसार ही अपने शॉट्स को खेलना होगा."

सूर्या कुछ खास दिखाने के लिए तैयार

Suryakumar Yadav

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत के युवा बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने साफ़ तौर पर माना सूर्या का खेल कर वो काफी खुश है और उनकी टीम में जगह लगभग पक्की की है. उन्होंने कहा,

"बहुत अच्छा! मैं उनकी ग्रोथ देखकर बहुत खुश हूं. वह हमेशा एक खतरनाक खिलाड़ी थे. इससे पहले उनकी टीम में पक्की जगह नहीं थी. अब उन्हें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह इस प्रारूप में दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं. मुझे लगता है कि वह कुछ खास दिखाने के लिए तैयार हैं."

चार सेमीफाइनलिस्ट का भी बताया नाम

भारत के सेमी फाइनल में पहुँचने के सवाल पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक के खेल को देखते हुए अपने चार सेमीफाइनलिस्ट का नाम भी बताया है. उन्होंने कहा,

"हमारे पूल से मेरे सेमीफाइनलिस्ट भारत और पाकिस्तान होंगे. अगर पाकिस्तान अच्छी बल्लेबाजी करता है तो मैं उन्हें देखता हूं, नहीं तो दक्षिण अफ्रीका की टीम होगी. वे हमारे पूल में छुपा रुस्तम हैं. ऑस्ट्रेलिया में हालात उनके लिए घर वापस की स्थितियों के समान हैं. दूसरे पूल में, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा हैं, जिनमें न्यूजीलैंड डार्क हॉर्स है. वे आईसीसी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं."