Sachin Tendulkar ने बताया ODI के कौन से नियम से नहीं हैं वो खुश, 1000वें वनडे को लेकर कही खास बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sachin tendulkar expressed views rule two new balls used odi match

क्रिकेट जगत में अक्सर नियमों को लेकर बदलाव देखने को मिलते हैं. लेकिन, कुछ बदलाव से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी सहमत नहीं हैं. बीते कुछ सालों से वनडे फॉर्मेट में भी कई बदलाव हुए हैं. जिसके कारण इस प्रारूप की दशा और दिशा दोनों ही बदल गई है. अब चाहे फील्डरों में बदलाव हो या फिर दो गेंदों का इस्तेमाल हो इन नियमों इस प्रारूप को कई मायनों में बदलकर रख दिया है. लेकिन, इसके कुछ नियम से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी खुश नहीं है. इसे लेकर उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी है इसके बारे में भी आपको देते हैं.

इस नियम से खुश नहीं हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर

Sachin tendulkar on odi match Rule

दरअसल हाल ही में वनडे क्रिकेट के इन नियमों के बारे में बात करते हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने गेंदबाजों के प्रति अपने विचार साझा किए हैं. क्योंकि ये नियम गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों के लिए ज्यादा हितकारी रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के महान बल्लेबाज ने भी अपने इस पर अपनी राय रखते हुए बताया है कि वनडे क्रिकेट का एक नियम है जो उन्हें भी पसंद नहीं क्योंकि इससे खेल में संतुलन नहीं बन पा रहा है.

इस बारे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जब न्यूज 18 से बात हुई और उनसे ये सवाल किया गया कि एकदिवसीय मैच के लिए दो नई गेंदों के इस्तेमाल पर आपकी क्या राय है क्या आपको यह नियम पसंद नहीं है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,

"दो नई गेंदें और फील्ड रेस्ट्रिक्शन, मेरा मतलब है, इसने गेंदबाजों पर बहुत दबाव डाला है. मुझे एकदिवसीय क्रिकेट में रिवर्स स्विंग होते हुए नहीं दिख रहा है."

SG गेंद बाकी गेंदों की तुलना में कहीं बेहतर है

sachin tendulkar on SG ball

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा,

"आखिरी बार ऐसा कब हुआ था? यह 45वें ओवर में या कुछ भी हो सकता था. यदि वनडे एक गेंद से खेला जाता है तो 23वें ओवर में रिवर्स स्विंग हो सकती है. यहीं से खेल का संतुलन बदल जाता है. SG गेंद का रिवर्स स्विंग निसंदेह किसी भी और गेंद की तुलना में ज्यादा बेहतर है."

1000वें वनडे मैच को पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए बताई बड़ी उपलब्धि

sachin tendulkar on Team India 1000th ODI Match

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 6 फरवरी को भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 1000वां वनडे मैच खेलने उतरेगी. इस बारे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  ने कहा कि यह 1000 एकदिवसीय मुकाबला टीम के लिए एक बड़ा कीर्तिमान है. उन्होंने कहा,

'मैं कहना चाहता हूं कि यह हम सभी के लिए एक बड़ी सफलता है और पूरे देश को इस पर गर्व होना चाहिए उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा.'

sachin tendulkar Sachin tendulkar Latest Statement