सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI के नए अध्यक्ष? खुद मास्टर ब्लास्टर ने किया बड़ा खुलासा

Published - 11 Sep 2025, 09:34 PM | Updated - 11 Sep 2025, 11:39 PM

Sachin Tendulkar Nominated For The Post Of BCCI President Master Blaster Himself Made A Big Revelation

Sachin Tendulkar: जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया अध्यक्ष मिलने वाला है। एशिया कप के बाद इसका ऐलान हो सकता है। रोजन बिन्नी अभी तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई के नियम के मुताबिक वो अब इस पद पर नहीं रह सकते हैं। जिसके चलते अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड को नया अध्यक्ष मिलने वाला है।

बीसीसीआई अध्यक्ष पद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम भी हो सकता है। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है। तो अब खुद मास्टर ब्लास्टर ने इसे लेकर साफ शब्दों में जवाब दे दिया है। रिपोर्ट्स में कही गई बातों में कितनी सच्चाई है? सचिन (Sachin Tendulkar) ने इसका खुलासा कर दिया है।

ये भी पढ़ें- कोचिंग स्टाफ में हुई नए कोच की एंट्री, Sachin Tendulkar के दोस्त को सौंपी गई खास जिम्मेदारी

Sachin Tendulkar ने BCCI अध्यक्ष बनने पर क्या कहा?

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम की काफी चर्चा थी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सचिन तेंदुलकर भी इस रेस में शामिल हैं। लेकिन अब मास्टर ब्लास्टर ने खुद ही साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये सारी रिपोर्ट्स निराधार हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कंपनी SRT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की ओर से कहा गया है कि

'हमें उन रिपोर्ट्स और अफवाहों के बारे में पता चलता है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर अगले BCCI प्रेसिडेंट हो सकते हैं। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हम सभी से आग्रह करना चाहते हैं कि निराधार अटकलों पर बिल्कुल विश्वास ना करें।'

रोजर बिन्नी ने क्यों छोड़ा BCCI अध्यक्ष पद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नियम है कि कोई भी व्यक्ति 70 साल की उम्र के बाद अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकता है। रोजर बिन्नी हाल ही में 70 साल के हुए हैं। वो साल 2022 से इस पर नियुक्त किए गए थे। लेकिन अब वो इस पद पर नहीं रह सकते हैं।

जिसके बाद से बीसीसीआई अध्यक्ष पद चर्चा में है। बताया जा रहा है कि 28 सितंबर को BCCI में चुनाव होने वाले हैं। यानी कि जिस दिन एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा, उसी दिन बीसीसीआई का अध्यक्ष भी चुना जाएगा।

क्या होती ही अध्यक्ष की योग्यता और कैसे होता है चुनाव

जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनने के लिए उम्मीदवार को किसी राज्य क्रिकेट संघ का सक्रिय सदस्य होना चाहिए। वो किसी अन्य स्पोर्ट्स बॉडी में पद पर नहीं होना चाहिए। साथ ही इस पद के उम्मीदवार ने कभी बीसीसीआई के संविधान का उल्लंघन नहीं किया होना चाहिए।

बोर्ड नॉमिनेट व्यक्ति की योग्यता को जांचता है। जब सभी योग्यताएं पूरी होती हैं, तब नॉमिनेट व्यक्ति का नाम अंतिम लिस्ट में शामिल किया जाता है। अगर सिर्फ एक ही उम्मीदवार का नाम फाइनल लिस्ट में आता है तो वो सीधे अध्यक्ष बन जाता है। हालांकि अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार होते हैं तो वोटिंग होती है।

इस पद के लिए चुनाव होते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद की वोटिंग 28 सितंबर को होने वाली है, तो इसकी वोटिंग में हर राज्य क्रिकेट संघ अपना एक प्रतिनिधि भेजता है। चुनाव होने की स्थिति में वही प्रतिनिधि वोट डालता है।

जिसके बाद बहुमत होता है, वो अध्यक्ष बनता है। बताते चलें, बीसीसीआई के अध्यक्ष का कार्यकाल तीन सालों का होता है। हर तीन साल के बाद इसका चुनाव होता है। पद पर नया अध्यक्ष आता है, जिसकी उम्र 70 साल के से कम होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- 'बाबर के आगे Sachin Tendulkar जीरो है...', क्रिकेट के भगवान से बाबर आजम की तुलना करते नहीं डरा पाकिस्तान का ये दिग्गज

Tagged:

bcci sachin tendulkar Roger Binny indian cricket board
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर उम्र की सीमा 70 साल है।

बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कार्यकाल 3 साल का होता है।