IPL 2022: सिराज की गलतियों पर खुलकर बोले सचिन तेंदुलकर, बताया बटलर के खिलाफ कहां हुई चूक?
Published - 28 May 2022, 02:29 PM

Mohammed Siraj: आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 27 मई शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें अंत तक नाबाद रहकर शतक जड़ने वाले आरआर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने आरसीबी के मुख्य और अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जमकर धुनाई की. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने सिराज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
सचिन ने Mohammed Siraj को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने बताया कि आखिर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जोस बटलर के खिलाफ क्या गलती कर बैठे. उन्होंने बताया कि सिराज ने अपनी स्किल्स का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया. वह बटलर को एक सही आउटस्विंगर डाल सकते थे. उन्होंने ऐसा ना करके ट्रिक मिस कर दी. तेंदुलकर ने कहा,
"मुझे लगता है कि सिराज बटलर के खिलाफ एक ट्रिक मिस कर गए. उन्होंने सही आउटस्विंगर नहीं फेंकी. वह एंगल्ड सीम और क्रॉस-सीम्ड डिलीवरी के साथ इन-कटर गेंदबाजी कर रहे थे. वह एक रेगुलेशन आउटस्विंगर की कोशिश कर सकते थे."
सिराज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में पॉवरप्ले में किए गए 2 ओवर में ही 31 रन लुटा दिए थे.
आईपीएल 2022 को नहीं करना चाहेंगे याद
आपको बता दें, कि मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिटेन खिलाड़ियों में से एक थे. सिराज को आरसीबी ने 7 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर रिटेन किया था. लेकिन आईपीएल 2022 में सिराज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. वह टीम के उम्मीदों पर नहीं खरे हो पाए.
आईपीएल 2022 में खेले गए 15 मैचों में सिराज ने 10.07 की खराब इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 9 विकेट अपने नाम किए. इतना ही नहीं बल्कि आखिरी 6 मैचों में सिराज सिर्फ 1 विकेट चटकाने में ही सफल हो पाए. साथ ही सिराज के नाम इस सीज़न एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ. सिराज एक सीज़न में सबसे ज़्यादा 31 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इनसे ज़्यादा छक्के एक सीज़न में किसी और गेंदबाज़ ने अब तक आईपीएल के इतिहास में नहीं खाए हैं.
Tagged:
IPL 2022 Royal Challengers Bangalore RCB Mohammed Siraj sachin tendulkar jos buttler RR vs RCB Qualifier 2 IPL 2022