Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों और बल के अन्य सदस्यों से मिलकर काफी अच्छा समय बिताया। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भारतीय वायुसेना के बल कर्मियों के साथ क्रिकेटर की बातचीत की खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं।
Sachin Tendulkar ने की CAS एयर चीफ मार्शल से मुलाकात
दरसअल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने अधिकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय वायु सेना के सदस्यों के साथ हालिया मुलकात की तस्वीर शेयर की। इस दौरान दिग्गज ने सीएएस एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी से भी मुलाकात की। तस्वीरें शेयर करते हुए अनुभवी क्रिकेटर ने बताया कैसे उन्होंने भारतीय वायु सेना से मिलकर एक अद्भुत समय बिताया।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कैप्शन लिखा, "सीएएस एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और भारतीय वायु सेना के समर्पित कर्मियों के साथ समय बिताना अद्भुत था।" उन्होंने यह भी कहा कि आसमान की सुरक्षा के प्रति बल की प्रतिबद्धता उन्हें बेहद गर्व से भर देती है। सचिन ने आगे कहा, ''वायु सेना के साहस, समर्पण और अथक जज्बे को सलाम।"
कैप्टन की मानद रैंक से सम्मानित किये गए दिग्गज
आपको बता दें कि साल 2010 में भारतीय वायुसेना ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक से सम्मानित किया था। इसलिए सचिन वायुसेना के कार्यक्रमों में वर्दी पहने हुए नजर आते हैं। उन्हें भारतीय वायु सेना का हिस्सा बने एक दशक से अधिक समय हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि वह ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक से सम्मानित होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, बल्कि वह बिना किसी विमानन पृष्ठभूमि के भारतीय वायु सेना में यह अविश्वसनीय मान्यता पाने वाले पहले व्यक्ति भी हैं। यह काफी गर्व वाली बात है कि वह कई अलग-अलग तरीकों से हमारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने करियर
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अंतर्राष्टीय रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड 100 शतक लगाए हैं। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। वही वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 49 शतक लगाए हैं. तो 96 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 200 रन है।
टेस्ट फॉर्मेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 240 रन है। कुल मिलाकर सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 664 मैचों में 34,357 रन बनाए हैं। उन्होंने रिकॉर्ड 6 विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व किया है। सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।