VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने से पहले अफगानिस्तान टीम ने की सचिन तेंदुलकर से मुलाकात, राशिद और कप्तान ने लिए जीत के टिप्स

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sachin Tendulkar, Australia vs Afghanistan , Aus vs Afg, ICC

Sachin Tendulkar: मजबूत टीमों से हारकर सेमीफाइनल के करीब पहुंच रहा अफगानिस्तान (AUS vs AFG) आज यानी 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अहम मुकाबला खेलने उतरेगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अफगानी खिलाड़ियों के कैंप का दौरा किया और उन्हें क्रिकेट से जुड़ी अहम सलाह दी। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है...

Sachin Tendulkar से अफगानी खिलाड़ियों ने की मुलाकात

 Sachin Tendulkar, Australia vs Afghanistan , Aus vs Afg, ICC

पिछले दो विश्व कप में अफगानिस्तान सिर्फ एक बार ही जीत सका है। लेकिन इस बार उन्होंने खेले गए 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की और बेहतरीन खेल दिखाकर 8 अंक अर्जित किए, जिसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था। 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जीत लगभग अफगानी टीम की सेमीफाइनल की टिकट की गारंटी कर देगा। इस मैच से पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सभी खिलाड़ियो से मुलकात की। साथ ही उनको जीत के टिप्स भी दिए। इस मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर आईसीसी ने खुद शेयर की है. जिसमें राशिद खान और कप्तान भारतीय पूर्व महान क्रिकेटर से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

आईसीसी ने शेयर किया वीडियो

सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मैच से पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम आए। इसके बाद अफगानी खिलाड़ियों को क्रिकेट संबंधी कुछ सलाह दी। आईसीसी ने अफगानिस्तान टीम को क्रिकेट संबंधी सलाह देते हुए सचिन की एक वीडियो पोस्ट की और लिखा कि मैच से पहले उनमें "एक सपना सच हुआ!। अब ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही है।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

सचिन तेंदुलकर ने की अफगान टीम की सरहाना

publive-image

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले टीम इंडिया के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अफगान टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा था ''इस विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहतरीन स्तर का है। खेल में उनका अनुशासन, स्वभाव और बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी में आक्रामक प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है। शायद यह श्री अजय जाडेजा के प्रभाव के कारण है। असाधारण प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों पर उनकी जीत एक नई अफगानिस्तान टीम के उद्भव का संकेत देती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान टीम में बदलाव की संभावना कम

अफगानिस्तान विश्व कप का सपना देख रहा है क्योंकि उसने अपने क्रिकेट इतिहास में किसी एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक मैच जीते हैं। हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम आगामी मैच में अपनी टीम संरचना में बदलाव नहीं करेगी। इसलिए उसी 11 सदस्यीय टीम के साथ खेलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : ‘देखा 400 वालों का हाल’, जीत के बाद घमंड में मोहम्मद शमी, सरेआम उड़ाया इस खतरनाक टीम का मजाक, बयान सुन रह जाएंगे दंग

sachin tendulkar icc AUS vs AFG