"थोड़ी तमीज सीख लो", मार्नस लाबुशेन ने सचिन तेंदुलकर की शान में की गुस्ताखी, तो फैंस ने लगा दी अक्ल ठिकाने

Published - 30 Jul 2022, 09:45 AM

Sachin Tendulkar And Marnus Labuschagne 1

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की शान में गुस्ताखी करना भारी पड़ गया। हाल ही में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई भिड़ंत को लेकर ट्वीट किया था, जिसके जवाब में लाबुशेन ने मास्टर ब्लास्टर नहीं सिर्फ सचिन कहकर संबोधित किया। ऐसे में भारतीय फैंस और सचिन तेंदुलकर के समर्थक भड़क गए और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कॉमेंट सेक्शन में नसीहत देने लगे।

Sachin Tendulkar के ट्वीट का जवाब देना पड़ा भारी

Happy Birthday Sachin Tendulkar: India legend turns 49 - Sports News

दरअसल, शुक्रवार को कॉमनवेल्थ 2022 में ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मेगा इवेंट का पहला मुकाबला खेला गया। जिससे पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बेस्ट ऑफ लक लिख कर अपनी शुभकामनाएं दी और कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को जगह मिलने पर अपनी खुशी भी जाहिर की।

सचिन का ये ट्वीट देखकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) से रहा नहीं गया और उन्होंने भी ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'सहमत हूं सचिन', ऑस्ट्रेलिया और भारत का ओपनिंग गेम बेहद शानदार होगा।

बस फिर क्या था, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को सिर्फ उनके नाम से सम्बोधन करना मार्नस को भारी पड़ गया। भारतीय यूजर्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज की क्लास लगा दी और तमीज का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। आइए आपको मार्नस को कॉमेंट सेक्शन में मिल रही नसीहतों से रूबरू करवाते हैं।

Sachin Tendulkar के फैंस ने मार्नस लबुशेन को पढ़ाया पाठ

https://twitter.com/Ce41Singh/status/1552932381077565440?s=20&t=U5pniVGwjNojYrxAs0LImQ

https://twitter.com/IamJadejaKj18/status/1553018706564825089?s=20&t=i_X__Gv6kZHBDp27JQysTg

Tagged:

team india sachin tendulkar CWG 2022 Commonwealth Games 2022