"दिन की शुरुआत ऑरेंज जूस से की", सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका की हार पर लिए मजे, वायरल हो गया ट्वीट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sachin Tendulkar

नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को मिली हार के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। नीदरलैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद साउथ अफ्रीका टीम सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होती नजर आ रही है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी दक्षिण अफ्रीका के मजे लेते हुए नजर आए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर टेम्बा बवूमा की टीम की खिल्ली उड़ाई।

Sachin Tendulkar ने पोस्ट शेयर कर साउथ अफ्रीका के लिए मजे

Sachin Tendulkar One Word Tweet

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 40वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज साउथ अफ्रीका टीम 17वें रैंकिंग वाली नीदरलैंड टीम से हार गई। इस हार के बाद से ही दक्षिण अफ्रीका टीम काफी ट्रोल होती हुई नजर आ रही है। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी अफ्रीकी टीम के मजे लेते हुए दिखाई दिए। उन्होंने (Sachin Tendulkar) अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर नीदरलैंड टीम की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने (Sachin Tendulkar)  कैप्शन में लिखा कि,

"मेरे रविवार की सुबह एक स्वस्थ नोट पर शुरू हुई। मैंने ऑरेंज जूस पिया। ऐसा लगता है कि यह दिन का स्वाद है।"

ऐसा रहा SA vs NED मुकाबला

NED vs SA: ICC T20 WC 2022

अगर दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मुकाबले की बात करें तो अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 159 रन का टारगेट सौंपा। दिए गए टारगेट को विरोधी टीम हासिल करने में बहुत ही बुरी तरह फेल हुई। नीदरलैंड ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 13 रन से शानदार जीत हासिल की। अफ्रीकी टीम की इस हार से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया और ग्रुप-बी में से सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बनी। वहीं बांग्लादेश को शिकस्त देने के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली ग्रुप-बी की दूसरी टीम है।

sachin tendulkar ICC T20 World Cup 2022 NED vs SA NED vs SA 2022