सचिन तेंदुलकर ने चलाई ब्रायन लारा को बैठाकर स्कूटी, देखें वीडियो

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sachin Tendulkar

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज अब अपने फाइनल मुकाबले तब पहुंच चुकी है। सभी को भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ब्रायन लारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ये दिग्गज रोड सेफ्टी के एक सबसे जरुरी नियम को फॉलो करने की प्रेरणा देते दिख रहे हैं।

Sachin Tendulkar ने कराई लारा को स्कूटी से सैर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी ताबड़तोड़ प्रदर्शन से फैंस को मनोरंजित करते दिख रहे हैं। क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या जैसे प्लेयर फैंस को काफी मनोरंजित कर रहे हैं।

इस बीच आपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा होगा, जिसमें भारत लीजेंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के साथ स्कूटी चलाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सचिन, लारा को राइड पर ले जा रहे हैं। मास्टर-ब्लास्टर ने खुद अपने ट्विटर हैंडिल पर ये वीडियो शेयर किया है।

सचिन ने दी पीछे बैठने वाले को हेलमेट लगाने की सीख

सड़क नियमों का पालन करना हर किसी का कर्तव्य है। मगर कई बार ऐसा होता है कि दोपहिया चलाने वाला व्यक्ति तो हेलमेट लगाता है, लेकिन पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाता। अपने इस वीडियो के जरिए सचिन और लारा ने इसी नियम पर फोकस किया है।

"सचिन (Sachin Tendulkar)  इस वीडियो में स्कूटी पर बैठे हुए कहते हैं, हम यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए आए हैं। जिस होटल में हम रुके हैं, वह बहुत बड़ा होटल है। शुक्र है हमारे पास स्कूटर है। इतने में पीछे से ब्रायन लारा आते हैं और कहते हैं-अरे सचिन चलो एक चक्कर लगाकर आते हैं। इस पर सचिन कहते हैं, हां चलो, लेकिन तुम्हारा हेलमेट कहां है?

इस पर लारा कहते हैं, मुझे भी हेलमेट पहनना होगा? सचिन कहते हैं, हां बिलकुल। इसके बाद उन्हें हेलमेट दिए जाते हैं। सचिन स्कूटी पर रखा क्रिकेट हेलमेट देखकर चौंक जाते है। सचिन कहते हैं क्रिकेट का हेलमेट किसने रखा, भाई बाइक का हेलमेट दे दो। इसके बाद उन्हें नया हेलमेट दिया जाता है। सचिन इसके बाद मैसेज देते हैं-राइडर के साथ पीछे वाले को भी हेलमेट पहनना जरूरी है। दोनों जीवन महत्वपूर्ण हैं। इसे बाद लारा कहते हैं- चलो सचिन चलो।"

रविवार शाम को होगा फाइनल मुकाबला

sachin tendulkar

इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, क्योंकि 2011 में जब भारत ने दूसरा वनडे विश्व कप जीता था, तब यही दोनों टीमें आमने-सामने थीं। ये मुकाबला रविवार को खेला जाएगा, जिसे आप कलर सिनेप्लेक्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया