"दिल में भी तिरंगा और घर पर भी तिरंगा", देशभक्ति में डूबे सचिन तेंदुलकर, कुछ इस तरह फैंस को दिया खास मैसेज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sachin Tendulkar

15 अगस्त को भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे करने जा रहा है। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए पूरे भारत में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और हर घर तिरंगा कैम्पेन भी इसी महोत्सव का हिस्सा है। अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी इस अभियान के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घर पर तिरंगा फहराने का फैसला किया, जो सोमवार को मनाया जाएगा। मास्टर ब्लास्टर ने झंडा लहराते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Sachin Tendulkar भी 'हर घर तिरंगे' अभियान के रंग में रंगे

Sachin Tendulkar

75वें स्वतंत्रता दिवस के आगमन से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने 'हर घर तिरंगा' के नाम से एक अभियान शुरू किया था, जिसमें उन्होंने भारत की जनता से अपने घर पर तिरंगा फहराने का अनुरोध किया। जिसके बाद अब टीम इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी प्रधानमंत्री के इस अभियान में रंगारंग हुए नजर आए।

उन्होंने भी अपने घर पर तिरंगा फहराया है। सचिन तेंदुलकर ने बीते शनिवार यानी 13 अगस्त को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी घर की बालकनी में झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मास्टर ब्लास्टर को कहते सुना जा सकता है कि,

"हमेशा रहा है मेरे दिल में ​तिरंगा, आज लहराएगा मेरे घर पर भी तिरंगा। दिल में भी तिरंगा, घर पर भी तिरंगा, जय हिंद"

Sachin Tendulkar के अलावा यह खिलाड़ी भी मना रहा है 75वां स्वतंत्रता दिवस

Irfan Pathan

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अकेले भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं जो भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर इरफान पठान समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी पोस्ट शेयर किए हैं। कुछ दिनों पहले सचिन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वह पगड़ी पहने नजर आ रहे थे। सचिन ने यह पगड़ी अपनी भतीजी की शादी में पहनी थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। क्रिकेट के भगवान को हाल ही में इंग्लैंड में भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का लुत्फ उठाते देखा गया था।

ऐसा रहा है Sachin Tendulkar का अंतरराष्ट्रीय करियर

publive-image

सचिन के क्रिकेट के करियर से बच्चा-बच्चा वाकिफ है। उनके करियर को किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है। अटर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। तेंदुलकर के नाम 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34 हजार 357 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन गजब का रहा है। उनके खाते में 201 विकेट है। इसके अलावा वह वर्ल्ड कप के 6 संस्करण का हिस्सा रह चुके हैं। माही की कप्तानी में 2011 का वर्ल्ड कप सचिन के लिए काफी यादगार रहा।

sachin tendulkar