Sachin Tendulkar: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आई हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Sachin Tendulkar को मिली बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का कारनामा अपने नाम किया है. इसके अलावा उनके नाम 18426 रन दर्ज हैं.
यही वजह है कि अंतर क्रिकेट परिषद (ICC) क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए उन्हें ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. इससे पहले भी सचिन को 2011, 2015 में इस भूमिका को अदा करते हुए देखा जा चुका है.
Sachin Tendulkar is set to be the Brand Ambassador for the World Cup 2023! pic.twitter.com/iWBOUS5OXa
— VT (@vipinverse) October 3, 2023
World Cup 2023 से पहले जय शाह ने दिया था गोल्ड टिकट
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने भी उनके सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विश्व कप के शुरु होने पहले उन्हें गोल्ड टिकट (Gold Ticket) देकर सम्मानित किया था.
इससे अलावा सचिन को विश्प में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्ड बैट से नवाजा गया था. वो यह पुरस्कार 2 बार जितने वाले पहले भारतीय है. क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप 1996 में सचिन तेंदुलकर ने 523 रन बनाकर गोल्डन बैट जीता था. साल 2003 में भारत के लिए 11 मैचों में 673 रन बनाए थे और दूसरी बार गोल्डन बैट अपने नाम किया था.जबकि एक बार रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने 1-1 बार यह खिताब अपने नाम किया है.