Sachin Tendulkar: मार्डन क्रिकेट युग में अधिकांश बल्लेबाज तकनीकि रूप से पूरी तरह सक्षम नहीं है या फिर यूं कह सकते हैं कि उन्हें क्रिकेट अकेडमी में पूरी तरह से ट्रेनिंग नहीं मिल पाती है. रिवर्स स्विंग के सामने आज भी बड़े से बड़े बल्लेबाज की हवा टाइट हो जाती है.
लेकिन, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कभी भी रिवर्स स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम, वकार युनुस और ग्लेन मैकग्रा जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने कभी हार नहीं मानी. सचिन ने रिवर्स स्विंग का डटकर सामना करने लिए के लिए कुछ दिप्स दिए हैं. जिसका उन्होंने खुद कड़ा अभ्यास किया है.
Sachin Tendulkar ने खोला राज
- भारत में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) अगले साल जनवरी में शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए 5 क्षेत्रों के 55 शहरों में ट्रॉयल होंंगे.
- लेकिन, उससे पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) टेनिस क्रिकेट बढ़ावा देना चाहते हैं. सचिन ISPL के ब्रैंड एम्बेसडर भी है. उन्होंने रविवार को बल्लेबाजों को सफल होने के लिए कुछ टिप्स भी दिए.
- उन्होंने रिवर्स स्विंग का सामना करने में कड़ी चुनौती है. उससे निपटने के लिए सचिन क्या करते थे. उन्होंने बताया कि
''मैं अपने खेलने के दिनों में गेंद के एक हिस्से में टेप चिपका लेता था. सीजन (लैदर बॉल)गेंदों में चमकदार और खुदरी की तरफ देखते हैं और मैच अभ्यास करते समय टेनिस बॉल पर टेप चिपका लेता था. जिससे रिवर्स स्विंग का अभ्यास हो जाता था.''
बल्लेबाजों की तकनीक ही होती है अग्निपरीक्षा- सचिन तेंदुलकर
- क्रिकेट की दुनिया में वही बल्लेबाज सफल बैटर बन पाता है जो तकनीकी रूप से पूरी तरह से सक्षम होता है.
- विराट कोहली इतने सफल बल्लेबाज क्यों हैं. क्योंकि वह मानसिक रूप के अलावा तकनीकी रूप से पूरी तरह से परिपक्व है.
- वहीं अब मास्टर ब्लास्टर ने सोचा कि टेनिस में एक तरफ लगी टेप प्रक्रिया को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) लागू किया जाए. जिसके युवा खिलाड़ियो रिवर्स स्विंग का अभ्यास हो जाए, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आगे इस बारे खुलासा करते हुए बताया कि,
''मैनें सोचा कि क्यों ना इसे इस प्रारूप में शामिल किया जाए. अगर इसे लागू किया जाता है तो बल्लेबाज की तकनीक की परीक्षा भी होगी.''
सचिन के समय थी रिवर्स स्विंग करने वाले गेंदबाजों की भरमार
- क्रिकेट की दुनिया में सबसे महान बल्लेबाज की बात की जाती है तो टॉप पर भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम आता है.
- उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का कार्य किया है. उनकी इस उपलब्धि को इसलिए भी खास माना जाता है कि उन्होंने अपने समय में दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया है.
- रिवर्स स्विंग कराने वाले गेंदबाजों की बात कि जाए सीम अकरम, वकार युनुस और ग्लेन मैकग्रा का नाम टॉप आता है. जिन्हें इस कला में महारथ हासिल थी.
- लेकिन, सचिन रिवर्स स्विंग से निपटने के लिए टेनिस बॉल पर लीग टेप से अभ्यास करते थे. जिसकी वजह से उन्हें इन गेंदबाजों को खेलने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर अटपटा बयान देकर फंसे सौरव गांगुली, तो उठाया ऐसा कदम