टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर अपनी राय जाहिर करते हुए देखा गया है। वहीं, अब सचिन तेंदुलकर ने मुंबई की टीम को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर टीम को फटकार लगाई है। उन्होंने (Sachin Tendulkar) मुंबई को लताड़ लगाते हुए गुस्सैल प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....
Sachin Tendulkar ने मुंबई को लगाई फटकार!
दरअसल, वानखेडे क्रिकेट स्टडीयम में मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इसमें मुंबई की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इसको देखने के बाद पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा,
"एक अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई के खिलाड़ियों ने बेहद साधारण क्रिकेट खेली है. विदर्भ ने सरलता के साथ क्रिकेट खेलकर मुंबई को दबाव में ला दिया है. मैं जानता हूं कि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे इसमें कई रोमांचक सेशन देखने को मिलेंगे. पिच के ऊपर घास है लेकिन समय बीतने के साथ स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलने लगेगा. विदर्भ की टीम खुश होगी कि कैसे वो मुंबई के सलामी बल्लेबाजों द्वारा अच्छी पार्टनरशिप के बावजूद वापसी कर पाए. खेल का पहला चरण विदर्भ को जाता है."
After a good start, the @MumbaiCricAssoc batters played some ordinary cricket. On the other hand, Vidarbha have kept things simple and put Mumbai under pressure. I am sure there will be many exciting sessions in this game as the match unfolds. The wicket has grass cover, but the… pic.twitter.com/vVLI4QRGPP
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 10, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
शार्दुल ठाकुर ने खेली तूफ़ानी पारी
रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के फाइनल मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मुंबई को न्योता दिया। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने जुझारू पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन वह अर्धशतक जड़ने से चूक गए। उनके आउट हो जाने के बाद मोर्चा शार्दुल ठाकुर ने संभाला। विदर्भ के स्पिनर्स की कुटाई कर उन्होंने ताबड़तोड़ रन कुटें। इस बीच उन्होंने महज 37 गेंदों पर अपने पचास रन का आंकड़ा पूरा किया। उनकी इस पारी की मदद से मुंबई टीम 200 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही।
फ्लॉप रहे श्रेयस अय्यर
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम विदर्भ के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई। वानखेडे स्टेडियम की पिच पर उनके लिए रन बनाना मुश्किल हो गया। पृथ्वी शॉ, भुपेन लालवानी, शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे भी फ्लॉप रहे। दोनों बल्लेबाज 7-7 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। बता दें कि बीसीसीआई के आदेश के बाद ही श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) खेलने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू