VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने श्रेयस को दिया मेडल, तो खुशी से झूम उठी पूरी टीम इंडिया, फिर रोहित ने अय्यर को गले लगाकर मनाया जश्न

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपने शानदार सफर को जारी रखते हुए 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका (IND vs SL) पर एक बड़ी जीत थी. विश्व कप के 7 वें मैच में भारत की ये 7 वीं जीत थी और इस जीत के साथ भी भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. श्रीलंका पर मिली जीत में असाधारण बल्लेबाजी, घातक गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण की अहम भूमिका रही. भारतीय पारी के दौरान आतिशी बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एक खास पुरस्कार दिया गया.

श्रेयस अय्यर ने जीता ये स्पेशल पुरस्कार

Sachin Tendulkar-Shreyas Iyer Sachin Tendulkar-Shreyas Iyer

बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ भारतीय टीम की फिल्डिंग इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रही है. इसमें फिल्डिंग कोच टी दिलीप की अहम भूमिका रही है. वे हर मैच के बाद बिल्कुल अलग अंदाज में मैच के सर्वश्रेष्ठ फिल्डर को मेडल दिलवाते हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के फिल्डिंग की जमकर तारीफ की लेकिन दो कैच पकड़ने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)को श्रेष्ठ फिल्डर का पुरस्कार दिया गया.

श्रेयस के नाम की घोषणा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने की. श्रेयस के नाम को घोषित करने के पहले सचिन ने 2003 विश्व कप की यादों को भी ताजा किया और इस विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.  श्रेयस ने 7 मैचों में दूसरी बार श्रेष्ठ फिल्डर का मेडल जीता है.

श्रेयस अय्यर ने खेली थी धमाकेदार पारी

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली थी लेकिन जिस पारी दर्शकों का मनोरंजन किया था वो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पारी थी. श्रेयस ने सिर्फ 56 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी से इस बल्लेबाज ने अपने आलोचकों का मुंँह भी बंद कर दिया.

गेंदबाजों ने लगाई श्रीलंका की लंका

Mohammed Shami Mohammed Shami

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे. 358 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंका से संधर्ष की उम्मीद थी लेकिन पहली गेंद पर ही बुमराह ने जो झटका दिया उससे श्रीलंकाई उबर न सके. मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी ने श्रीलंकाई पारी को झकझोर दिया. सिराज ने 3 जबकि शमी ने 5 विकेट लेते हुए श्रीलंका को 19.4 ओवर में 55 पर समेट दिया. बुमराह, जडेजा को 1-1 विकेट मिले.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने जहीर खान को छोड़ा पीछे, तो विराट-सिराज ने रचा इतिहास, IND vs SL मैच में बने कुल 15 रिकॉर्ड

sachin tendulkar shreyas iyer IND vs SL World Cup 2023