VIDEO: अर्जुन तेंदुलकर के लिए MI के ड्रेसिंग रूम में बजी तालियां, तो भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, फिर बेटे की छाती पर लगाया मेडल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: Arjun Tendulkar के लिए MI के ड्रेसिंग रूम में बजी तालियां, तो भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, फिर बेटे की छाती पर लगाया मेडल

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले को मुंबई ने 14 रन से अपने नाम किया था. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर हैदराबाद ने मेहमान टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमात्रिंत किया था. इस मैच में मुंबई ने शानदार बल्लेबाज़ी के साथ साथ बहतरीन गेंदबाज़ी का मुज़ायरा भी दिखाया.

हैदराबाद के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने आईपीएल विकेट का खाता भी खोला लिया और भुवनेश्वर कुमार को अपना निशाना बनाया. जिसके बाद पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर को खास सम्मान दिया है जिसे अर्जुन तेंदुलकर कभी भूल नहीं सकते हैं.

ड्रेसिंग रुम में बन रहा है माहौल

publive-imageबताते चलें कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपना आईपीएल डेब्यू केकआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किया था लेकिन उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी.  हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपना पहला विकेट चटकाया है. जिसके बाद मुंबई का खेमा काफी खुश है. टीम के सभी खिलाड़ी अर्जुन को प्रोत्साहन दे रहे हैं और उनके हौसले बुलंद कर रहे हैं. ड्रेसिंग रुम में हर कोई अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ करते नहीं थक रहा है.

पिता ने दिया सम्मान

publive-image

इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है. जिसमे देखा जा सकता है की अर्जुन को स्पोर्ट स्टाफ बधाई दे रहे हैं और पहले विकेट के लिए मुबारकबाद पेश कर रहे हैं. टीम के साथी खिलाड़ी अर्जुन की पहली विकेट का जश्न मना रहे हैं. वीडियो में पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)अपने बेटे को सम्मान देते है और साथी खिलाड़ी भी तालियां बजा कर उनके प्रदर्शन की तारीफ करते हैं. सचिन अपने बेटे को टी-शर्ट पर POTM पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बहरहाल अर्जुन तेंदुलकर के ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

 मुंबई का शानादर कमबैक

mi team ipl

शुरुआती दो मैच गवांने के बाद मुंबई इंडियंस शानदार कमबैक कर चुकी है. सीज़न के पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई को हरा दिया था, इसके बाद एमएस धोनी की सीएसके ने भी मुंबई को पराजित किया था. हालांकि दो मुकाबले गवांने के बाद मुंबई लगातार तीन मैच को अपने नाम कर चुकी है. मुंबई ने अपने तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया और चौथे मैच में केकआर को बुरी तरह से रौंदने के बाद अंत में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे चुकी है.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का करियर बर्बाद कर देगा 20 साल का खिलाड़ी! धुआंधार बल्लेबाजी से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

sachin tendulkar Arjun Tendulkar