क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के दादर में हुआ था. वह एक सारस्वत ब्राह्मण परिवार में आते हैं. सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर, एक मराठी कवि और उपन्यासकार थे. जबकि उनकी मां रजनी तेंदुलकर, एक बीमा कंपनी में काम करती थीं. सचिन अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उनके दो बड़े भाई अजीत और नितिन तेंदुलकर हैं. उनकी एक बहन सविता तेंदुलकर है. 24 मई 1995 को, सचिन तेंदुलकर ने डॉ. अंजलि महेता से शादी की थी. सचिन और अंजलि के दो बच्चे हैं, जिनका नाम सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर हैं.
सचिन तेंदुलकर का परिवार | नाम |
पिता | रमेश तेंदुलकर |
मां | रजनी तेंदुलकर |
भाई | अजीत तेंदुलकर और नितिन तेंदुलकर |
बहन | सविता तेंदुलकर |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पत्नी | डॉ. अंजलि महेता |
बेटी | सारा तेंदुलकर |
बेटा | अर्जुन तेंदुलकर |
सचिन तेंदुलकर के पिता (Sachin Tendulkar's Father)
सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर है. रमेश तेंदुलकर एक उपन्यासकार और कवि थे. उनका जन्म अलीबाग में हुआ था और अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कीर्ति कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में काम किया. उन्होंने दो शादियां की, सचिन तेंदुलकर की मां रजनी उनकी दूसरी पत्नी थीं. सचिन के पिता ने ही उनका नाम प्रसिद्ध संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था. उन्होंने हमेशा सचिन को एक अच्छा इंसान बनने की सलाह दी. 19 मई 1999 को, दिल का दौरा पड़ने से सचिन के पिता का निधन हो गया. सचिन तेंदुलकर उस समय इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ थे, जहां वे 1999 का विश्व कप खेल रहे थे.
सचिन तेंदुलकर की मां (Sachin Tendulkar's Mother)
सचिन तेंदुलकर की मां का नाम रजनी तेंदुलकर है. शुरुआत में वह एक बीमा कंपनी में एक एजेंट के रूप में काम करती थीं और फिर एलआईसी की सांताक्रूज शाखा में विदेश विभाग में काम किया. सचिन की मां चाहती थीं कि उनका बेटा शीर्ष पर पहुंचे और वह हमेशा उन्हें सपोर्ट करती थीं. सचिन अपनी मां के बेहद करीब हैं. अपने एक ट्वीट में सचिन ने अपनी मां को 'हमेशा अद्भुत और अप्रतिम' बताते हुए उन्हें 'आई' (मराठी में मां) कहा था.
सचिन तेंदुलकर के भाई-बहन (Sachin Tendulkar's Siblings)
सचिन तेंदुलकर के तीन सौतेले भाई-बहन हैं और तीनों का जन्म रमेश तेंदुलकर की पहली पत्नी से हुआ था. सचिन के सबसे बड़े भाई का नाम नितिन तेंदुलकर है. हालांकि, उन्हें अक्सर सार्वजनिक रूप से नहीं देखा जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नितिन तेंदुलकर एयर इंडिया के कर्मचारी हैं.
सचिन तेंदुलकर के दूसरे बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने उन्हें एक सफल क्रिकेटर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अजीत सचिन से 15 साल बड़े हैं और उन्होंने मुंबई के रुइया कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने ही सचिन को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और उन्हें क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर के पास ले गए, जहां से उनकी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई. शुरुआत में रमाकांत सचिन की बल्लेबाजी कौशल से प्रभावित नहीं थे, लेकिन अजीत के दृढ़ विश्वास ने सचिन को एक और मौका दिया, जिसे उन्होंने गंवाया नहीं.
सचिन तेंदुलकर की बहन (Sachin Tendulkar's Sister)
सचिन तेंदुलकर की एक बड़ी सौतेली बहन है, जिनका नाम सविता तेंदुलकर है. सचिन रक्षाबंधन पर अपनी बहन के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं. सविता ने ही सचिन को उनका पहला बल्ला उपहार में दिया था.
सचिन तेंदुलकर की पत्नी (Sachin Tendulkar's Wife)
सचिन तेंदुलकर ने 24 मई 1995 को गुजराती मूल की बाल रोग विशेषज्ञ अंजलि मेहता से शादी की थी. वह सचिन से छह साल बड़ी हैं. सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात 1990 में एक हवाई अड्डे पर मिले थे, जब सचिन एक अंतरराष्ट्रीय मैच से लौट रहे थे और अंजलि अपनी मां को लेने के लिए वहां मौजूद थीं. सचिन को पहली ही नजर में ही अंजलि से प्यार हो गया था. अंजलि की क्रिकेट की जानकारी की कमी ने उन्हें सचिन में अपनी रुचि दिखाने के लिए प्रेरित किया और बाद में उन्होंने उनके बारे में जानना शुरू किया.
दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे. करीब पांच साल तक डेट करने के बाद 1995 में दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि, अंजलि एक उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता का नाम आनंद मेहता है, जबकि उनकी मां का नाम एनाबेल है.
सचिन तेंदुलकर की बेटी (Sachin Tendulkar's Daughter)
सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर के दो बच्चे हैं, सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर. सारा तेंदुलकर अर्जुन तेंदुलकर से दो साल बड़ी हैं. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और बाद में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मेडिसिन में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में मॉडलिंग कर रही हैं. सारा अपनी नानी एनाबेल के बहुत करीब हैं. अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सारा ने एनाबेल को अपना पार्टनर-इन-क्राइम बताया था.
सचिन तेंदुलकर का बेटा (Sachin Tendulkar's Son)
सचिन तेंदुलकर के बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है, जो एक भारतीय क्रिकेटर हैं. अर्जुन ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेट में अपना करियर बनाया. हालांकि, अर्जुन बल्लेबाज नहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने, लेकिन वह नीचले क्रम में कुछ बड़े शॉट भी लगा सकते हैं. उन्होंने 2021 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान, घरेलू क्रिकेट में कदम रखा और दिसंबर 2022 में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया. अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल नीलामी 2021 में 20 लाख रुपये में साइन किया था.