सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
sachin tendulkar-corona

कोरोना महामारी (corona pandemic) का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ी अपडेट दी है. दरअसल तेजी से फैल रहे कोरोना का आतंक अब क्रिकेट जगत को भी अपनी चपेट में ले रहा है. आईपीएल 2021 की शुरूआत होने वाली है, लेकिन उससे पहले जिस तरह से कोरोना के बढ़ते केस के आंकड़े सामने आ रहे हैं, इसे देखते हुए लोगों में फिर से इस वायरस का आतंक तेजी से बढ़ रहा है.

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए पूर्व खिलाड़ी

sachin tendulkar

कोरोना महामारी की इस चपेट से भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी खुद क्रिकेटर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर दी है.

दरअसल हाल ही में सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) छत्तीसगढ़ में जारी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (road safety world series 2021) का हिस्सा थे. इस दौरान वो इंडिया लीजेंड्स (India legends) की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. हालांकि यह टूर्नामेंट खत्म हो चुका है, और इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को फाइनल करारी शिकस्त देकर खिताब को अपने नाम कर लिया था. इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रायपुर में खेले गए थे.

ट्वीट कर सचिन ने अपनी हेल्थ को लेकर दी जानकारी

publive-image

हाल में अपने कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी देते हुए सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि,

"मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित हर जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं. मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को इसके लिए धन्यवाद देता हूं."

हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनने के बाद क्रिकेट प्रेमी और फैंस जल्द ही उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

सचिन के परिवार वालों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट के जरिए ये भी जानकारी दी थी कि, मैं लगातार कोरोना का टेस्ट करवा रहा था, हालांकि अचानक से कोरोना  के कुछ लक्षण दिखाई देने के बाद जब मैनें टेस्ट करवाया तब मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई. सचिन ने यह भी बताया है कि, उनके साथ उनके परिवार वालों की भी जांच की गई है, और सभी कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम