IPL में करोड़ो कमा रहे सचिन तेंदुलकर के नाम पर धड़ल्ले से बिक रहा है ड्रग, क्राइम ब्रांच ने लिया बड़ा एक्शन

Published - 13 May 2023, 07:41 AM

IPL में करोड़ो कमा रहे सचिन तेंदुलकर के नाम पर धड़ल्ले से बिक रहा है ड्रग, क्राइम ब्रांच ने लिया बड़...

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर एक नई मुसीबत में फंस गए हैं. सचिन के नाम और उनकी आवाज का एक ऑयल कंपनी गलत फायदा उठा रही है और करोड़ों लोगों को गुमराह कर रही है. जब ये सच्चाई सचिन तेंदुलकर के सामने आई तो उनके होश उड़ गए और अब तेंदुलकर ने कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

नाम और आवाज का गलत इस्तेमाल

Sachin Tendulkar

जानकारी के मुताबिक एक ऑयल कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए सचिन की तस्वीर और उनकी आवाज का गलत इस्तेमाल कर करोड़ों लोगों गुमराह कर रही है. कंपनी की तरफ से कहा जा रहा है कि ये तेल खुद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रिकमेंड किया है. इसकी डिलेवरी भी पूरे भारत में होने का दावा किया जा रहा है. जब ये मामला ट्वीटर पर वायरल हुआ और असिस्टेंट के जरिए सचिन तेंदुलकर तक पहुँचा तो इसके बाद सचिन ने कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

सचिन ने दर्ज कराई शिकायत

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कंपनी के खिलाफ अपने असिस्टेंट के माध्यम से गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. तेंदुलकर ने अपनी शिकायत में कहा, इंटरनेट पर चल रहे फेक एडवरटाइजमेंट में उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल बिना उनकी अनुमति के किया गया है. क्राइम ब्रांच ने मामले में आईपीसी (IPC) की धाराओं 420, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराएं शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक शिकायत के तुरंत बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

पिछले साल भी हुए धोखाधड़ी के शिकार

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पिछले साल भी धोखाधड़ी के शिकार हुए थे. पिछले साल गोवा के बिग डैडी नाम के कसीनो ने अपने प्रमोशन के लिए बिना इजाजत लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सचिन की फोटो का इस्तेमाल किया था. इस मामले की जानकारी भी तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी तथा कानूनी कार्रवाई भी की थी.

ये भी पढ़ें- RCB के नक्शे कदम पर उतरी गुजरात टायटंस, इस बीमारी से जूझ रहे पीड़ितों के लिए करने जा रही है खास काम

Tagged:

IPL 2023 india cricket team sachin tendulkar