Sachin Tendulkar Centuries: सचिन तेंदुलकर की सेंचुरी लिस्ट

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्हें 'गॉड ऑफ क्रिकेट' के नाम से भी जाना जाता है. सचिन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं और वह क्रिकेट इतिहास में 100 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. भारतीय इतिहास के सबसे महान क्रिकेटर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 51 शतक हैं, जबकि वनडे प्रारुप में उन्होंने 49 शतक बनाए हैं. उनके आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, जिन्होंने 50 वनडे शतक जमाए हैं. इसके अलावा, सचिन ने अपने शानदार करियर में टेस्ट में 6 और वनडे में 1 दोहरा शतक लगाया हैं. आइए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के शतकों पर एक नजर डालते हैं.

सचिन तेंदुलकर टेस्ट शतक (Sachin Tendulkar Test Centuries)

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को कराची में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने 14 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था. उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के लिए पांचवें दिन नाबाद 119 रन बनाए. इसी के साथ सचिन सिर्फ 17 साल और 112 दिन की उम्र में, टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय और दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए. इसके बाद उन्होंने 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 और  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और शतक जमाया.

1993 में उन्होंने अपना पांचवां टेस्ट शतक बनाया और पहली बार 150 रन का आंकड़ा पार करते हुए चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 165 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 1994 और 1996 में दो-दो शतक बनाए. उन्होंने 1997 में चार और शतक बनाकर और भी बेहतर प्रदर्शन किया. 1997 का पहला शतक उनका कुल मिलाकर 11वां और कप्तान के रूप में पहला टेस्ट शतक था. उन्होंने 254 गेंदों में 169 रन बनाए. उसी साल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन और शतक बनाए और अपने 14वें टेस्ट शतक में वे 100 का आंकड़ा पार करने के बाद पहली बार बोल्ड आउट हुए. इससे पहले सभी पारियों में, वे या तो कैच आउट हुए या नॉट आउट रहे थे.

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

1998 में सचिन ने तीन और शतक बनाए, जिसमें दो ऑस्ट्रेलिया और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. सचिन के लिए 1999 का साल काफी शानदार रहा और उन्होंने उस कैलंडर वर्ष में कुल 5 टेस्ट शतक जमाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था. उन्होंने चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर दबाव और पीठ में भयंकर दर्द के बावजूद अपना 18वां टेस्ट शतक बनाया था. यह तेंदुलकर के सबसे बहादुर शतकों में से एक है. अपने दो और शतकों के बाद, सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया. उन्होंने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रन बनाए.

इसके बाद उन्होंने 2000 में नागपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ 201* रन बनाकर एक और दोहरा शतक बनाया. अप्रैल 2002 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 117 रन की पारी खेलकर अपना 29वां टेस्ट शतक जड़ा और अक्टूबर 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 31वां टेस्ट शतक जमाया और 176 रन की पारी खेली. हालांकि, इसके बाद सचिन को काफी संघर्ष करना पड़ा और अपना 32वां टेस्ट बनाने में करीब ढेड़ साल का इंतजार करना पड़ा. लगातार असफलताओं के बाद, जनवरी 2004 में मास्टर ब्लास्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद 241 रन बनाए. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक सचिन की इस पारी के दौरान उनके द्वारा दिखाए गए अनुशासन, एकाग्रता और कौशल की प्रशंसा करते हैं.

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

सचिन 10 दिसंबर 2005 को अपनी कोहनी की चोट से उबरने के बाद अपना 35वां शतक दर्ज किया और सुनील गावस्कर के 34 टेस्ट शतकों को पीछे छोड़ दिया. हालांकि, उनका अगला शतक 17 महीने, 10 टेस्ट और 17 पारियों के बाद आया. यह सचिन के लिए टेस्ट शतकों के बीच सबसे लंबा इंतजार था. 18 मई 2007 को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 36वां टेस्ट शतक बनाया. नवंबर 2008 तक, उन्होंने 40 टेस्ट शतक बना लिए थे और 50वें शतक के बारे में सभी को चर्चा में ला दिया था. दुनिया उनके 10 और शतकों का इंतजार कर रही थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना 41वां शतक बनाया और लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक बनाकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली.

सचिन ने 2010 में सात टेस्ट शतक बनाए, वह भी एक ही बल्ले से 17 जनवरी 2010 और 16 दिसंबर 2010 के बीच, उन्होंने अपने आंकड़ों में सात टेस्ट शतक (दो दोहरे शतक) और एक वनडे दोहरा शतक जोड़ा. सचिन तेंदुलकर ने 19 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित अपना 50वां टेस्ट शतक बनाया. उन्होंने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में नाबाद 111 रन बनाया. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट शतक दो टेस्ट मैचों के बाद केपटाउन में बनाया. उन्होंने 2 जनवरी 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 146 रन बनाकर अपना 51वां टेस्ट शतक दर्ज किया.

क्र.सं. तारीख खिलाफ रन वेन्यू
1. 9 अगस्त 1990 इंगलैंड 119* मैनचेस्टर
2. 2 जनवरी 1992 ऑस्ट्रेलिया 148* सिडनी
3. 1 फरवरी 1992 ऑस्ट्रेलिया 114 पर्थ
4. 26 नवंबर 1992 दक्षिण अफ्रीका 111 जोहानसबर्ग
5. 11 फरवरी 1993 इंगलैंड 165 चेन्नई
6. 27 जुलाई 1993 श्रीलंका 104* कोलंबो
7. 18 जनवरी 1994 श्रीलंका 142 लखनऊ
8. 1 दिसम्बर 1994 वेस्ट इंडीज 179 नागपुर
9. 6 जून 1996 इंगलैंड 122 बर्मिंघम
1.0 4 जुलाई 1996 इंगलैंड 177 नॉटिंघम
11. 2 जनवरी 1997 दक्षिण अफ्रीका 169 केप टाउन
12. 2 अगस्त 1997 श्रीलंका 143 कोलंबो
13. 9 अगस्त 1997 श्रीलंका 139 कोलंबो
14. 3 दिसम्बर 1997 श्रीलंका 148 मुंबई
15. 6 मार्च 1998 ऑस्ट्रेलिया 155* चेन्नई
16. 25 मार्च 1998 ऑस्ट्रेलिया 177 बैंगलोर
17. 26 दिसम्बर 1998 न्यूज़ीलैंड 113 वेलिंग्टन
18. 28 जनवरी 1999 पाकिस्तान 136 चेन्नई
19. 24 फरवरी 1999 श्रीलंका 124* कोलंबो
20. 10 अक्टूबर 1999 न्यूज़ीलैंड 126* मोहाली
21. 29 अक्टूबर 1999 न्यूज़ीलैंड 217 अहमदाबाद
22. 26 दिसम्बर 1999 ऑस्ट्रेलिया 116 मेलबर्न
23. 18 नवंबर 2000 ज़िम्बाब्वे 122 नई दिल्ली
24. 25 नवंबर 2000 ज़िम्बाब्वे 201* नागपुर
25. 18 मार्च 2001 ऑस्ट्रेलिया 126 चेन्नई
26. 3 नवंबर 2001 दक्षिण अफ्रीका 155 ब्लूमफोन्टेन
27. 11 दिसंबर 2001 इंग्लैंड 103 अहमदाबाद
28. 21 फरवरी 2002 ज़िम्बाब्वे 176 नागपुर
29. 19 अप्रैल 2002 वेस्टइंडीज 117 पोर्ट ऑफ स्पेन
30. 22 अगस्त 2002 इंगलैंड 193 लीड्स
31. 30 अक्टूबर 2002 वेस्टइंडीज 176 कोलकाता
32. 2 जनवरी 2004 ऑस्ट्रेलिया 241* सिडनी
33. 28 मार्च 2004 पाकिस्तान 194* मुल्तान
34. 10 दिसंबर 2004 बांग्लादेश 248* ढाका
35. 10 दिसम्बर 2005 श्रीलंका 109 नई दिल्ली
36. 18 मई 2007 बांग्लादेश 101 चटगांव
37. 25 मई 2007 बांग्लादेश 122* मीरपुर
38. 2 जनवरी 2008 ऑस्ट्रेलिया 154* सिडनी
39. 24 जनवरी 2008 ऑस्ट्रेलिया 153 एडीलेड
40. 6 नवंबर 2008 ऑस्ट्रेलिया 109* नागपुर
41. 11 दिसंबर 2008 इंग्लैंड 103* चेन्नई
42. 18 मार्च 2009 न्यूज़ीलैंड 160 हैमिल्टन
43. 16 नवंबर 2009 श्रीलंका 100* अहमदाबाद
44. 17 जनवरी 2010 बांग्लादेश 105* चटगांव
45. 24 जनवरी 2010 बांग्लादेश 143 मीरपुर
46. 6 फरवरी 2010 दक्षिण अफ्रीका 100 नागपुर
47. 14 फरवरी-2010 दक्षिण अफ्रीका 106 कोलकाता
48. 26 जुलाई-2010 श्रीलंका 203 कोलंबो
49. 9 अक्टूबर-2010 ऑस्ट्रेलिया 214 बैंगलोर
50. 16 दिसंबर-2010 दक्षिण अफ्रीका 111* सेंचुरियन
51. 2 जनवरी 2011 दक्षिण अफ्रीका 146 केप टाउन

सचिन तेंदुलकर वनडे शतक (Sachin Tendulkar ODI Centuries)

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर ने 18 दिसंबर 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और 9 सितंबर 1994 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिंगर वर्ल्ड सीरीज में अपना पहला वनडे शतक बनाया था. सचिन ने अपने 78वें वनडे मैच में ओपनिंग करते हुए 130 गेंदों पर 110 रन बनाए थे. इसके बाद शतकों का सिलसिला जारी रहा और अगले 16 महीनों में उन्होंने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 3 और शतक बनाए. 18 फरवरी 1996 को, उन्होंने केन्या के खिलाफ विश्व कप में अपना पहला शतक बनाया. उसी टूर्नामेंट में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक और शतक बनाया. इसके बाद उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक बनाए.

अगस्त 1996 में, उन्होंने अपना 9वां शतक बनाया, जो भारत के कप्तान के रूप में उनका पहला शतक था. दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन शतक लगाने के बाद, उनके सबसे यादगार वनडे शतकों की शुरुआत हुई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिनों के अंतराल में लगातार तीन शतक बनाए. उनका 13वां शतक कानपुर में आया था, जब उन्होंने शानदार रन-चेज की शुरुआत की थी. फिर शारजाह में उन्होंने अपने अगले दो शतक बनाए. 22 अप्रैल 1998 को, उन्होंने रेत के तूफ़ान से प्रभावित मैच में सिर्फ 131 गेंदों में 143 रनों की शानदार पारी खेली. भले ही भारत यह मैच हार गया, लेकिन तेंदुलकर को 'मैन ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया. 

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

उनकी इस पारी को कई लोग 'सचिन तेंदुलकर द्वारा सर्वश्रेष्ठ वनडे शतक' मानते हैं. इस पारी का नाम 'डेजर्ट स्टॉर्म' पड़ा, क्योंकि तूफ़ान के कारण खेल में रुकावट आ गई थी. कुछ ही दिनों बाद, अपने 25वें जन्मदिन पर, मास्टर ब्लास्टर ने एक और शतक बनाया. उन्होंने 131 गेंदों पर 134 रन बनाए. सचिन के लिए साल 1998 उनका सबसे अच्छा कैलेंडर वर्ष था, क्योंकि उन्होंने इस साल 12 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए और 1999 में विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए. सचिन अपने 18वें शतक के साथ सबसे ज़्यादा वनडे शतकों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए और उन्होंने वेस्टइंडीज के महान डेसमंड हेन्स को पीछे छोड़ दिया.

कुछ शतकों के बाद, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने सुनील गावस्कर के 35 शतकों को पीछे छोड़ दिया, जबकि तेंदुलकर ने तब तक 16 टेस्ट शतक बनाए थे. 1999 के विश्व कप के दौरान उन्होंने अपना 22वां शतक बनाया था. यह उनके करियर का सबसे भावनात्मक शतक था क्योंकि यह उनके पिता के अंतिम संस्कार के बाद इंग्लैंड लौटने के एक दिन बाद आया था. सचिन ने 2000 में तीन शतक और 2001 में चार और शतक जमाए. 2002 की शुरुआत तक, उनके नाम पर 31 वनडे शतक दर्ज हो चुके थे. तेंदुलकर साल दर साल शतक बनाते रहे और लंबे समय तक भारतीय बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व करते रहे. 

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

2009 में, उन्होंने हैदराबाद में मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 175 रन बनाए और भारत को 351 रनों के लक्ष्य के करीब पहुंचाया. हालांकि, जीत से पहले वह आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम किया. तीन महीने बाद, सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला दोहरा शतक बनाया. उन्होंने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों में 200* रन बनाए. आईसीसी विश्व कप 2011 में, उन्होंने दो और शतक बनाए और अपने शतकों की संख्या 6 तक पहुंचा दी. उन्होंने 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश में अपना 49वां और अंतिम एकदिवसीय शतक बनाया और 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरे किए. सचिन तेंदुलकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं.

क्र.सं. तारीख खिलाफ रन वेन्यू
1. 9 सितम्बर 1994 ऑस्ट्रेलिया 110 कोलंबो
2. 28 अक्टूबर 1994 न्यूज़ीलैंड 115 वडोदरा
3. 11 नवंबर 1994 वेस्ट इंडीज 105 जयपुर
4. 9 अपनी 1995 श्रीलंका 112* शारजाह
5. 18 फरवरी 1996 केन्या 127* कटक
6. 2 मार्च 1996 श्रीलंका 137 नई दिल्ली
7. 5 अप्रैल 1996 पाकिस्तान 100 सिंगापुर
8. 15 अप्रैल 1996 पाकिस्तान 118 शारजाह
9. 28 अगस्त 1996 श्रीलंका 110 कोलंबो
10. 14 दिसम्बर 1996 दक्षिण अफ्रीका 114 मुंबई
11. 9 फरवरी 1997 ज़िम्बाब्वे 104 बेनोनी
12. 14 मार्च 1997 न्यूज़ीलैंड 117 बैंगलोर
13. 7 अप्रैल 1998 ऑस्ट्रेलिया 100 कानपुर
14. 22 अप्रैल 1998 ऑस्ट्रेलिया 143 शारजाह
15. 24 अप्रैल 1998 ऑस्ट्रेलिया 134 शारजाह
16. 31 मई 1998 केन्या 100* कोलकाता
17. 7 जुलाई 1998 श्रीलंका 128 कोलंबो
18. 26 सितम्बर 1998 ज़िम्बाब्वे 127* बुलावायो
19. 28 अक्टूबर 1998 ऑस्ट्रेलिया 141 ढाका
20. 8 नवंबर 1998 ज़िम्बाब्वे 118* शारजाह
21. 13 नवंबर 1998 ज़िम्बाब्वे 124* शारजाह
22. 23 मई 1999 केन्या 140* ब्रिस्टल
23. 29 अगस्त 1999 श्रीलंका 120 कोलंबो
24. 8 नवंबर 1999 न्यूज़ीलैंड 186* हैदराबाद
25. 17 मार्च 2000 दक्षिण अफ्रीका 122 वडोदरा
26. 20 अक्टूबर 2000 श्रीलंका 101 शारजाह
27. 8 दिसम्बर 2000 ज़िम्बाब्वे 146 जोधपुर
28. 31 मार्च 2001 ऑस्ट्रेलिया 139 इंदौर
29. 4 जुलाई 2001 वेस्ट इंडीज 122* हरारे
30. 5 अक्टूबर 2001 दक्षिण अफ्रीका 101 जोहानसबर्ग
३१. 24 अक्टूबर 2001 केन्या 146 पार्ल
32. 4 जुलाई 2002 इंगलैंड 105* चेस्टरले-स्ट्रीट
33. 11 जुलाई 2002 श्रीलंका 113 ब्रिस्टल
34. 23 फरवरी 2003 नामिबिया 152 पीटरमैरिट्सबर्ग
35. 26 अक्टूबर 2003 ऑस्ट्रेलिया 100 ग्वालियर
36. 15 नवंबर 2003 न्यूज़ीलैंड 102 हैदराबाद
37. 16 मार्च 2004 पाकिस्तान 141 रावलपिंडी
38. 12 अप्रैल 2005 पाकिस्तान 123 अहमदाबाद
39. 6 फरवरी 2006 पाकिस्तान 100 पेशावर
40. 14 सितम्बर 2006 वेस्ट इंडीज 141 क्वालालंपुर
41. 31 जनवरी 2007 वेस्ट इंडीज 100* वडोदरा
42. 2 मार्च 2008 ऑस्ट्रेलिया 117* सिडनी
43. 8 मार्च 2009 न्यूज़ीलैंड 163* क्राइस्टचर्च
44. 14 सितम्बर 2009 श्रीलंका 138 कोलंबो
45. 5 नवंबर 2009 ऑस्ट्रेलिया 175 हैदराबाद
46. 24 फरवरी 2010 दक्षिण अफ्रीका 200* ग्वालियर
47. 27 फरवरी 2011 इंगलैंड 120 बैंगलोर
48. 12 मार्च 2011 दक्षिण अफ्रीका 111 नागपुर
49. 16 मार्च 2012 बांग्लादेश 114 मीरपुर

सचिन तेंदुलकर आईपीएल शतक (Sachin Tendulkar IPL Centuries)

सचिन तेंदुलकर ने अपने आईपीएल करियर में 78 मैच खेले और मुंबई इंडियंस के लिए एक शतक बनाया. ICC क्रिकेट विश्व कप जीतने के सिर्फ 13 दिन बाद, सचिन ने 15 अप्रैल 2011 को वानखेड़े स्टेडियम में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ 66 गेंदों पर 100* रन बनाए. इस पारी दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे. 

क्र.सं. तारीख खिलाफ रन वेन्यू
1. 15 अप्रैल 2011 कोच्चि टस्कर्स केरल 100* वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
sachin tendulkar