Sachin Tendulkar Car Collection: सचिन तेंदुलकर का कार कलेक्शन

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Sachin Tendulkar Car Collection

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल है. 24 साल के अपने क्रिकेट करियर में सचिन ने भारत को कई जीत दिलाई हैं और दुनिया भर के क्रिकेटरों को प्रेरित किया है. क्रिकेट के प्रति जुनून के अलावा, सचिन तेंदुलकर को बचपन से कारों का बहुत शौक था. आज सचिन के पास दुनिया के कई बेहतरीन कारों का एक शानदार कलेक्शन है. उनके गैराज में उनकी पहली मारुति 800 से लेकर लग्जरी कारों जैसे फेरारी, लेम्बोर्गिनी और BMW की विभिन्न कारें मौजूद हैं. तो चलिए सचिन तेंदुलकर के कार कलेक्शन (Sachin Tendulkar Car Collection)  पर एक नजर डालते हैं.

1. मारुति सुजुकी 800 (Maruti Suzuki 800)

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

1980 और 90 के दशक में, भारतीय सड़कों पर राज करने वाली एक ड्रीम कार, मारुति सुजुकी 800 सचिन तेंदुलकर की पहली खुद खरीदी गई कार थी. इस कार में 796cc का इंजन लगा है, जो 37 bhp तक की शक्ति उत्पन्न कर सकता है. यह भारत की सबसे शुरुआती कारों में से एक थी जिसमें एयर-कंडीशनिंग उपलब्ध थी. मास्टर ब्लास्टर ने कुछ साल पहले इस कार को बेचने के बाद, 2020 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी पहली कार मारुति 800 को फिर से जुड़ना चाहेंगे.

2. फिएट पालियो एस10 (Fiat Palio S10)

फिएट ने उस समय सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. कंपनी ने ऑटोएक्सपो 2002 में, उनके नाम पर एक मॉडल लॉन्च किया और उन्हें फिएट पालियो एस10 में से एक उपहार में दिया. इस लिमिटेड एडिसन कार के बोनट पर सचिन तेंदुलकर का ऑटोग्राफ भी था. इसमें 1596 सीसी का इंजन था जो 5500 आरपीएम पर 100 एचपी और 4250 आरपीएम पर 137 एनएम टॉर्क पैदा कर सकता था.

3. बीएमडब्ल्यू एक्स5एम (BMW X5M)

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

BMW X5M, BMW X5 का मॉडिफाइड वर्जन है, जिसे सचिन तेंदुलकर ने इम्पोर्ट कराया था क्योंकि यह भारत में नहीं बेची जाती थी. 2002 के इस मॉडल में 4395cc V8 इंजन है जिसकी क्षमता 347 bhp और 480 Nm टॉर्क है. इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में लगभग सात सेकंड लगते हैं. इसकी अधिकतम स्पीड 249 किलोमीटर प्रति घंटा है.

4. बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 750एल (BMW 7-Series 750L)

BMW के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर के पास बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 760 लीटर की एक लग्जरी कार भी है. 1.95 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस शानदार कार में 6.0-लीटर V12 इंजन है जो 544 bhp और 750 Nm टॉर्क की क्षमता पैदा करता है. वैसे तो भारत में BMW के मालिकों के बीच यह कार आम है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर के इस कार के इंटीरियर में 'ST' लिखा है जैसा कि तस्वीर में देख सकते हैं.

5. बीएमडब्ल्यू i8 (BMW 8i)

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर ने ही BMW i8 को भारत में लॉन्च किया था. हालांकि, BMW ने सचिन के लिए कुछ कस्टमाइजेशन किए और उन्होंने लाल रंग की कार खरीदी. सचिन को कई बार मुंबई की सड़कों पर इसे चलाते हुए देखा गया. BMW i8 में 1.5-लीटर 3-सिलिंडर इंजन है जो 357 bhp और 570 Nm टॉर्क पैदा करता है.

6. बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूप (BMW M6 Gran Coupe)

भारत में डिलीवर की गई पहली BMW M6 ग्रैन कूप सचिन तेंदुलकर के नाम पर थी. अपने गैरेज में कुछ अनोखा रखने के अपने शौक को जारी रखते हुए, 'फ्रोजन सिल्वर' कार देश की एकमात्र कार है. इस शानदार कार में V8 इंजन है जो 560 bhp और 680 Nm टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है.

7. बीएमडब्ल्यू एम6 30 जहारे (BMW M5 30 Jahre)

BMW ने अपनी M5 सीरीज के 30 साल पूरे होने पर 'BMW M5 30 Jahre' की 300 यूनिट बनाकर जश्न मनाया था. भारत में ऐसी सिर्फ एक ही कार है और वह सचिन तेंदुलकर के पास है. इस अनोखी कार में 4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है जो 600 bhp और 700 Nm टॉर्क देता है. यह बहुत तेजी से गति पकड़ती है और सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 100 kph की रफ़्तार पकड़ सकती है. सिल्वर मैट रंग इसके चमकदार लुक को और भी खूबसूरत बनाता है.

8. फेरारी 360 मोडेना (Ferrari 360 Modena)

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

2002 में, फिएट ने सचिन तेंदुलकर को सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद फेरारी 360 मोडेना गिफ्ट की थी. यह कार फॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर ने फिएट की ओर से तेंदुलकर को भेंट की थी. इस कार में 3.6-लीटर V8 इंजन था जो 395 बीएचपी और 372 एनएम टॉर्क पैदा करता था. यह कार तब बड़ी खबर बनी जब भारतीय अधिकारियों ने तेंदुलकर से उस कार पर 1.1 करोड़ रुपये का आयात शुल्क देने को कहा, जिसकी कीमत उस समय 75 लाख रुपये थी. यह कार दो बार फिर सुर्खियों में आई, जब 2011 में सचिन ने सूरत के बिल्डर जयेश बी शाह को लगभग 1.5 करोड़ में फेरारी बेच दी और 2012 में, जब इस कार का इस्तेमाल बॉलीवुड फिल्म 'फेरारी की सवारी' में किया गया था.

9. निसान जीटी-आर इगोइस्ट (Nissan GT-R Egoist)

निसान जीटी-आर इगोइस्ट, जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह निसान जीटी-आर का लिमिटेड एडिशन है. दुनिया में ऐसी केवल 39 कारें मौजूद हैं और भारत में केवल एक सचिन तेंदुलकर के पास है. इसे केवल तेंदुलकर के अनुरोध पर बनाया गया था. जीटी-आर मॉडल के अलावा, इगोइस्ट अपनी कस्टम वाल्ड-बॉडी किट के लिए जाना जाता है. हालांकि, 2017 में सचिन ने इस कार को मुंबई के एक कार कलेक्टर को बेच दिया था. इस कार में 3.8-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन है जो 562 बीएचपी और 637 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है.

10. पोर्श 911 टर्बो एस (Porsche 911 Turbo S)

सचिन तेंदुलकर के गैराज में एक पोर्श 911 टर्बो एस भी मौजूद है. यह ब्लैक पोर्श 911 टर्बो एस काफी ज़्यादा पावरफुल है और इसमें ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 650 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 8-स्पीड PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और 330 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार देता है और 3 सेकंड से भी कम समय में 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है.

11. मर्सिडीज-बेंज C36 AMG (Mercedes Benz C36 AMG)

1990 के दशक में निर्मित, मर्सिडीज-बेंज C36 AMG में 3.6-लीटर 6-सिलेंडर इंजन था जो 280 बीएचपी पावर पैदा करने की क्षमता रखता था. जब तेंदुलकर के पास यह कार थी, तब यह देश में अपनी तरह की एकमात्र कार थी. यह कार पूर्व क्रिकेटर के पास लंबे समय तक नहीं रही और इसलिए इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती.

12. वोल्वो एस80 (Volvo X80)

2010 में, सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पहली बार 200 रन बनाने के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार जीता था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए वोल्वो इंडिया ने उन्हें वोल्वो एस80 से सम्मानित किया गया था जब उन्होंने 2010 में एस80 अब तक बनी सबसे शानदार और आरामदायक सेडान में से एक है. उस समय यह वोल्वो की प्रमुख कार थी और इसमें ट्विन-टर्बो डीजल इंजन लगा था जो 205 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क देता था.

13. लेम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S)

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

2023 में, सचिन तेंदुलकर के कार कलेक्शन में एक और नई लग्जरी कार शामिल हो गई, जब उन्होने 4.18 करोड़ रुपये की कीमत वाली लैम्बोर्गिनी यूरस एस खरीदी. उरुस एस में एयर सस्पेंशन सिस्टम है, जो बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है. इस कार में 3996 cc के आठ सिलेंडर ट्विन टर्बो चार्ज्ड इंजन है, जिससे 656.62 bhp की पावर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क जर्नेट होता है. उरुस एस को 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने  में सिर्फ 3.5 सेकेंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है.

sachin tendulkar