विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनका खेलने का अंदाज और तेवर आज भी 18 साल की उम्र वाले हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) को एक दूसरे के सामने देखा गया. जहां एक बार फिर मास्टर ब्लास्ट कंगारू गेंदबाज पर भारी पड़ते हुए नजर आए. जिसका VEDIO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रो रहा है.
Sachin Tendulkar ने ब्रेट ली की गेंद पर लगाया शानदार शॉट्स
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्र्रेलिया लीजेंड्स (India Legends vs Australia Legends) के बीच रायपुर में खेला गया. ऑस्ट्र्रेलिया ने पहल बल्लेबाजी करते हुए इडिया के सामने जीत के लिए 172 रनों का विशाल स्कोर रखा. जिसके जवाब में इंडिया लीजेंड्स ने 4 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले को अपने कर फाइनल का टिकट कटा लिया.
इंडिया लीजेंड्स कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सेमीफाइनल मुकाबले में 11 गेंद में महज 10 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) के खिलाफ बैक पंच लगाया. जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में सचिन का ये सूबसूरत शॉट देखने के बाद सचिन के पुराने दिनों की याद ताजा हो गई. जब दोनों खिलाड़ियों के बीच इसी तरह की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती थी.
Sachin punching it 🆚 Binga 😎🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 29, 2022
Kuch yaad aya, Paltan? 08' 👀#OneFamily @sachin_rt @BrettLee_58pic.twitter.com/zyORi8Ms6f
नमन ओझा-इरफान पठान दिलाया फाइनल का टिकट
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 सीरीज भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एक बार फिर अपने टैलेंट से फैंस के दिलों अमिट छाप छोड़ रहे हैं. इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और स्विंग के सरताज इरफान पठान बल्ले के साथ जौहर दिखाते हुए नजर आए. इरफान 300 के स्ट्राइक रेट से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 37 रन ठोक डाले. इस दौरान उनका पारी में 4 छक्के और 2 चौंके देखने को मिले.
जबकि पारी शुरूआत करते नमन ओझा नाबाद 90 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी वजह से 171 रनों का पीछा करते हुए मैच को जीता जा सका. इस मैच की जीत के साथ इंडिया लीजेंड्स में प्रवेश कर चुकी है. जबकि दूसरा सेमीफाइन मुकाबला श्रीलंका लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि इंडिया लीजेंड्स का फाइनल मुकाबला किस टीम के साथ खेलेगी?