जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने लिया खास संकल्प, कोरोना से उबरने के बाद फैंस के लिए जारी किया ये वीडियो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sachin Tendulkar-birthday

कोरोना महामारी के बीच इन दिनों आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आयोजन संपन्न कराने का पूरा प्रयास है. अब तक इस वायरस की चपेट में कई क्रिकेटर भी आ चुके हैं. लेकिन, इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी इस महामारी से उबर चुके हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपने 48वें जन्मदिन बड़ा ऐलान किया है.

कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करने को लेकर तेंदुलकर ने कही ये बात

Sachin Tendulkar

24 अप्रैल को अपने जन्मदिन (Birthday) के खास मौके पर तेंदुलकर ने एक वीडियो जारी करते हुए फैंस के बीच बताया है कि, मैनें कोविड-19 मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करने का निर्णय लिया है. उन्होंने इसके साथ ही अपने स्वास्थ्य को लेकर भी खुलासा किया और लोगों को धन्यवाद भी दिया है. सचिन ने कोरोना से उबर चुके लोगों से अपील की है कि, हो सके तो वो भी अपना प्लाज्मा डोनेट करें.

अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि,

"मैं सभी लोगों के बीच एक मैसेज देना चाहूंगा, जो मुझे डॉक्टरों ने देने के लिए कहा है. बीते दिनों ही मैनें मुंबई में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया था. तब वहां काम करने वाले डॉक्टरों ने मुझे कहा था कि अगर वक्त रहते कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा दिया जाए, तो उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. इसे देखते हुए ही मैं कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करूंगा".

जन्मदिन पर बधाईयों के लिए सचिन ने फैंस का जताया आभार

publive-image

इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने जन्मदिन के मौके पर आई बधाईयों को लेकर भी फैंस को धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि,

"मेरे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. आपने मेरा दिन बना दिया. पिछला महीने मेरे लिए मुश्किल भरा रहा. मेरे कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

मुझे 21 दिन तक आइसोलेशन में ही बिताना पड़ा था. इस दौरान आपकी, दोस्तों, परिवार और अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की दुआओं और देखरेख की वजह से ही मैं इस महामारी को हरा पाया हूं. मुश्किल घड़ी में मेरा सहयोग करने के लिए सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा".

बीते महीने कोरोना संक्रमित हुए थे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

publive-image

दरअसल पिछले महीने 27 मार्च को ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस बारे में जानकारी दी थी कि, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इससे पहले सचिन रायपुर में हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा था.

इस सीरीज के खत्म होने के बाद ही वो इस महामारी से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें 2 अप्रैल को एहतियातन मुंबई के एक अस्पताल में एडमिच कराया गया था. उन्होंने इसके बारे में खुद ट्वीट कर बताया था. इसी महीने 8 अप्रैल को उन्हें अस्पताल से छुट्टी थी.

सचिन तेंदुलकर आईपीएल 2021 रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021