Sachin Tendulkar: अयोध्या में करीब 500 साल से चले आ रहे राम मंदिर (Ram Mandir) विवाद पर 22 जनवरी को पूर्णविराम लग चुका है. रामलला अपने जन्म स्थान अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने संत महात्माओं से लेकर बड़े-बेडे सेलिब्रिटी पहुंचे. इस दौरान मौके पर क्रिकेट से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी नजर आई. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने राम मंदिर बनने पर करोड़ो भारतीयों को खास संदेश दिया.
Sachin Tendulkar ने राम मंदिर बनने पर दिया खास संदेश
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया था. वह इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए राम मंदिर (Ram Mandir) के खास कार्यक्रम में राम के जन्म स्थान अयोध्या पहुंचे. सचिन इस दौरान काफी भावुक भी नजर आए और काफी खुश भी थे क्योंकि लंबे अर्श के बाद रामलला वहां विराजमान हुए.
इस दौरान एक मीडिया पर्सन ने उनका इंटरव्यू लिया. जिसमें टाइम्स नॉउ भारत की एडिटर इन चीफ ने सचिन से सवाल पूछा कि ''आप कैसा महसूस कर रहे हैं और दुनिया और बच्चों को क्या संदेश देना चाहेंगे?'' सचिन ने जवाब देते हुए कहा कु ''यह मेरे लिए स्पेशल फिलिंग है. मैं आपको बता नहीं सकता. मेरा सपना पूरा हो गया औऱ भगवान राम कि कृपा सब बनी रहे.'' सचिन के इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
ये दिग्गज खिलाड़ी भी आए नजर
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अलावा 17 क्रिकेटर को और आमंत्रित किया गया था. जिसमें चुनिंदा खिलाड़ी ही नजर आए. अयोध्या में विराट कोहली, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, मिताली राज,साइना नेहवाल राम भी अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन करने पहुंचे. जबकि स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक्स पर राम मंदिर का भव्य वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
यहां देखे पूरा VIDEO
TIMES NOW EXCLUSIVE
— TIMES NOW (@TimesNow) January 22, 2024
A dream come true for millions and millions of people, says @sachin_rt as he speaks #exclusively to @NavikaKumar #RamMandirUtsav #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/bmUr3asz9l
यह भी पढ़े: IND vs ENG टेस्ट सीरीज शुरू होने से 3 दिन पहले हुआ नई टीम का ऐलान, ये स्टार बल्लेबाज अचानक हुआ बाहर