सचिन तेंदुलकर ने हिंदी दिवस के मौके पर पूछे 4 बड़े सवाल, क्रिकेट दिग्गजों का चकरा गया माथा, क्या आपको पता है जवाब?

Published - 14 Sep 2023, 01:42 PM

Sachin Tendulkar ने हिंदी दिवस के मौके पर पूछे 4 बड़े सवाल, क्रिकेट दिग्गजों का भी चकरा जाएगा माथा

Sachin Tendulkar: 14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस दिन सरकार, तमाम सामाजिक संस्थाएं तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में अहम रोल निभाने वाले व्यक्ति हिंदी के सशक्तिकरण के लिए आवाज उठाते हैं और उसे सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि उसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं. क्रिकेट का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है और इस क्षेत्र का नेतृत्व किया क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने.

पूछे 4 सवाल

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

हिंदी दिवस के दिन सोशल मीडिया जहां हिंदी की कविताओं, वाक्यों और नारों से भरी पड़ी है उसी बीच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपनी सोशल मीडिया पेज पर 4 शब्दों की हिंदी अपने फैंस से पूछी है. ये चारो शब्द क्रिकेट से संबंधित हैं और अंग्रेजी के शब्द हैं. सचिन ने अंपायर, विकेटकीपर, फिल्डर और हेलमेट की हिंदी पूछी है. उनके इस सवाल पर उनके फैंस जहां जवाव दे रहे हैं वहीं उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो गया है.

सचिन की हिंदी शानदार

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया भर में हिंदुस्तान के बड़े ब्रांड के रुप में मशहूर हैं. भारत में वे महाराष्ट्र से संबंध रखते हैं. इस लिहाज से उनकी अंग्रेजी और मराठी तो अच्छी है ही लेकिन उनकी हिंदी भी बेहतरीन है और हिंदी बोलते हुए उन्हें कभी कोई परेशानी आते हुए नहीं देखी गई है. सचिन हिंदी गानों को भी काफी पसंद करते हैं और लता मंगेशकर के गीत के साथ हिंदी फिल्मों को भी काफी पंसद करते हैं.

सचिन की अपील का होगा असर

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

इसमें कोई शक नहीं कि हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. इसके बावजूद हिंदी को जब भी राष्ट्रभाषा के रुप में घोषित करने की बात आती है तो दक्षिण भारत तथा पूर्वोत्तर के राज्यों में विरोध के स्वर उठते हैं. ऐसे में अगर तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसा ग्लोबल आईकॉन अगर हिंदी की बात सार्वजनिक रुप से उठाता है तो निश्चित रुप से हिंदी की स्वीकार्यता और व्यापकता को और बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- जैक कालिस ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने टॉप-5 धुरंधर, भारत-पाकिस्तान के सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह

Tagged:

sachin tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.