VIDEO: पिता सचिन तेंदुलकर के साथ मैच का आनंद लेते दिखे अर्जुन, पत्नी और सारा भी MI को चियर करने पहुंची

Published - 16 Apr 2022, 03:02 PM

arjun tendulkar with his father sachin tendulkar in dugout

मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेले जा रहे 25वें मुकाबले में ब्लू आर्मी के मेंटॉर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ उनके बेटे को भी कैमरे में कैप्चर किया गया. लगातार 5 मैचों में मिली शिकस्त के बाद फैंस को उम्मीद थी कि आज के मैच में अर्जुन आईपीएल 2022 में अपना पहला डेब्यू करेंगे. लेकिन, प्लेइंग इलेवन का खुलासा होने के साथ इस उम्मीद पर पानी फिर गया. लेकिन, लाइव मैच के दौरान पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ अर्जुन भी दिखे. इसके साथ ही आज मुंबई को सपोर्ट करने उनकी पूरी फैमिली पहुंची हुई है.

पिता के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखे गए अर्जुन

Sachin Tendulkar Arjun

दरअसल आज के मैच से पहले एमआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा किया था. जिसमें अर्जुन तेंदुलकर नजर आ रहे थे और इस तस्वीर के कैप्शन में एमआई ने लिखा था, 'MIvLSG on our minds!' फ्रेंचाइजी की ओर से साझा किया गया ये पोस्ट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इस पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं भी दी थीं.

लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया. इस बीच अर्जुन को डगआउट में अपने पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ बैठे जरूर देखा गया. अर्जुन अपने पिता सचिन के साथ बैठकर मैच का आनंद उठाते हुए नजर आए. वहीं इस शानदार नजारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

मुंबई को सपोर्ट करने पहुंची सचिन तेंदुलकर की पत्नी और उनकी बेटी

Sachin Tendulkar Wife and daughter

बता दें कि सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी आज ब्रेबोर्न के इस स्टेडियम में मुंबई इंडियंस टीम को सपोर्ट करने पहुंची हुई हैं. दोनों ब्लू जर्सी में टीम को चीयर करते हुए देखे गए. बात करें 22 साल के युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर की तो आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में खरीदा था. आईपीएल 2021 में भी अर्जुन मुंबई इंडियंस के साथ थे. लेकिन, अभी तक उन्हें इस टूर्नामेंट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है.

Tagged:

sachin tendulkar MI VS LSG Arjun Tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.