मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच बीती रात मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. रोमांच से भरपूर इस मैच को मुंबई ने आसानी के साथ अपने पाले में कर लिया. मुंबई की ओर से बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली और उनका साथ युवा बल्लेबाज़ नेहार वढेरा ने बाखूबी निभया. नेहाल ने अपने अलग अंदाज़ में मैच को ख़त्म किया जिसक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
नेहाल ने छक्के मारकर खत्म किया मैच
मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 21 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने कमाल का प्रदर्शन किया. मुंबई की ओर से नेहाल ने 34 गेंद में 52 रन की शानदार पारी खेली. वढेरा ने आखिरी गेंद पर दनदनाता छक्का मारकर, मुंबई को शानदार जीत दिलाई.
खुश हुआ मुंबई इंडियंस का खेमा
दरअसल मुंबई को ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और वह 42 रन के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद सूर्या ने बैंगलौर के बल्लेबाज़ों का धागा खेल दिया और 35 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर आउट हुए. लेकिन युवा बल्लेबाज़ नेहाल वढेरा क्रीज पर जमे हुए थे. उन्होंनें एक छक्का मारकर मैच को मुंबई के पाले में कर लिया यह द्ख टीम के कोच सचिन तेंदुलकर, और पूरा मुंबई इंडियंस का खेमा खुश हो गया. जिसकी वीडियो वायरल हो गई.
काम नहीं आई मैक्सी और फाफ की पारी
बैंगलौर ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर बनाया था. बैंगलौर के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 41 गेंद में 65 रन की पारी खेली थी. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंद में 68 रन बनाए थे. लेकिन उनकी तूफानी पारी बैंगलौर को काम नहीं आ सकी. मुंबई को यह जीत प्लेऑफ की रेस में उसे आगे कर सकती है.
यह भी पढ़ें: "मैंने नेहाल से कहा था कि...", सूर्यकुमार यादव ने RCB को रौंदकर बताई अपनी असली ताकत, जीत का हीरो बनकर खोला बड़ा राज