सचिन तेंदुलकर ने आज के दिन ही 31 साल पहले किया था अपना डेब्यू, अपने नाम किये ये बड़े रिकॉर्ड
Published - 15 Nov 2020, 10:41 AM

Table of Contents
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर में क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन उनके क्रिकेट करियर के दौरान 15 नवंबर की अहमियत काफी अधिक रही। क्योंकि सचिन तेंदुलकर के करियर का आगाज और अंत 15 नवंबर को ही हुआ। इस अवसर पर बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
15 नवंबर को सचिन ने किया टीम इंडिया में डेब्यू
टीम इंडिया के महान क्रिकेटर तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने का मौका मिला। वही सचिन तेंदुलकर 15 नवंबर 2013 को आखिरी बार मैदान पर बल्लेबाजी करके वापस पवेलियन लौटे इसके बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर कभी मैदान पर नहीं उतरे।
सचिन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 14 नवंबर से 16 नवंबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान अपना आखिरी मैच खेला था इस मैच के दौरान तेंदुलकर दूसरे दिन यानी कि 15 नवंबर को बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे और 74 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए या मैच भारतीय क्रिकेट टीम 3 दिन में ही जीत ली जिसके बाद यह सचिन तेंदुलकर का आखिरी मैच रहा।
बीसीसीआई में साझा की पिक्चर
तेंदुलकर के डेब्यू के लगभग 31 साल बाद बीसीसीआई ने आज ट्विटर पर दो फोटो साझा की जिसमें पहली फोटो साल 1989 की है जब सचिन तेंदुलकर महज 16 साल के थे और उन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में डेब्यू किया था वहीं दूसरी फोटो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मैच की है जिसमें सचिन तेंदुलकर आखिरी बार मैदान से वापस पवेलियन लौट रहे हैं।
जब सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था उस दौरान उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा था, मैच की पहली पारी में वह जल्दी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। लेकिन 1 साल बाद ही वह क्रिकेट में एक युवा क्रिकेटर की तरह नहीं बल्कि एक अनुभवी खिलाड़ी की तरह खेलते नजर आने लगे। जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम के अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली भारतीय वनडे टीम में भी शामिल किया गया।
#OnThisDay ?️
1989 - @sachin_rt made his debut in international cricket
2013 - The legend walked out to bat for #TeamIndia ?? one final timeThank you for inspiring billions across the globe. ?? pic.twitter.com/fF4TzH7O44
— BCCI (@BCCI) November 15, 2020
सचिन तेंदुलकर के बेहतरीन आँकड़े
सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह 200 टेस्ट मैच में 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए और 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए उनके नाम टेस्ट में 51 जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक हैं। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले अपने नाम किया था।
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई सचिन तेंदुलकर