सचिन के लाल का रणजी ट्रॉफी में दिखा आतंक, 1-1 रनों के लिए तरसे बल्लेबाज, 12 विकेट लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने मचाया कोहराम

Published - 29 Jan 2023, 08:41 AM

सचिन के लाल का रणजी ट्रॉफी में दिखा आतंक, 1-1 रनों के लिए तरसे बल्लेबाज, 12 विकेट लेकर मचाया कोहराम

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) शानदार लय में नजर आए। उनकी गेंदबाजी के सामने कई बल्लेबाज आत्मसमर्पण करते हुए दिखाई दिए। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह से ध्वस्त किया। उनकी कसी हुई गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों के लिए एक-एक रन बनाना दुश्वार हो गया।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि अर्जुन ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को प्रभावित किया लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने सबके दिल में एक अलग ही जगह बना ली है। आज इस आर्टिकल में हम आपको रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजी में अर्जुन तेंदुलकर के अबतक के प्रदर्शन के बारे में बात करने जा रहे हैं...

Arjun Tendulkar की गेंदबाजी ने रणजी ट्रॉफी में बरपाया कहर

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अर्जुन तेंदुलकर गोवा टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से सबके दिल में जगह बना ली है। घरेलू टूर्नामेंट के इस सीजन में युवा ऑलराउंडर ने अब तक 7 मुकाबलों में किफायती गेंदबाजी की है। इन मैच में उनके द्वारा 12 खिलाड़ियों का शिकार किया गया है। इस बीच वह तीन बार दो विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। उनकी गेंदबाजी के सामने विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ। इसी वजह से उन्होंने डेब्यू मैच में 105 से भी कम रन खर्च किए।

बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar

रणजी ट्रॉफी 2023-22 में अर्जुन तेंदुलकर विपक्षी बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। अर्जुन के इस शानदार प्रदर्शन की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 104 रन खर्च कर रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए 3 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के बाद उनकी गोवा टीम में जगह पक्की हुई और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गेंदबाजी के अलावा अर्जुन ने अपनी बल्लेबाजी से भी खासा प्रभावित किया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया में जल्द एंट्री कर सकते हैं। क्योंकि भारत को हमेशा से ही बाएं हाथ के ऑलराउंडर की जरूरत रही है। और

डेब्यू मैच में ही जड़ा था Arjun Tendulkar शतक

Arjun Tendulkar

अगर अर्जुन की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही गोवा की ओर से शतक ठोका था। जिसके बाद वह सचिन तेंदुलकर की तरह ही रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए। सचिन जब 15 साल के थे तो उन्होंने 1988-89 रणजी में डेब्यू करते हुए सैंकड़ा बनाया था। वहीं, रणजी ट्रॉफी 2022 के राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन ने 207 गेंदों में 120 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 57.97 की औसत से 16 चौके और 2 छक्के देखने को मिले।

Also Read: VIDEO: रांची स्टेडियम में एमएस धोनी को पत्नी के साथ देख गूंज उठा पूरा स्टेडियम, टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे माही ने दिए ऐसे रिएक्शन

Tagged:

sachin tendulkar अर्जुन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर indian cricket team Ranji Trophy 2022-23 Arjun Tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.